कृषि विज्ञान केन्द्र बीजापुर में किसान दिवस का सफल आयोजन

बीजापुर। कृषि विज्ञान केन्द्र पनारापारा में किसान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें केन्द्रीय कृषि मंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान ने देश भर के किसानों को किसान दिवस की बधाई दी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की जयंती पर मनाया जाने वाला यह दिन किसानों के संघर्ष और योगदान की याद दिलाते हुये कृषि क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा किये।

उन्होंने अपने वक्तव्य में  VB-GRAM-G विकसित भारत गारंटी फौर रोजगार और अजीविका के लिए 125 दिनों के काम और बेहतर सुविधाओं की गारंटी के बारे में किसानों से चर्चा की तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में केन्द्र के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख  अरूण कुमार सकनी ने केन्द्र द्वारा चलाये जा रहे किसानोपयोगी योजनाओं एवं कृषि से संबंधित नवीन तकनीकों, किस्मों एवं प्रशिक्षण की जानकारी दी, जिसमें किसानों को नवीनतम तकनीकों के साथ-साथ कृषक प्रक्षेत्र में फसलों में लगने वाले कीट बीमारियों, उर्वरा प्रबंधन मृदा परीक्षण के लाभ इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कृषि विभाग के सहायक संचालक कृषि,  उग्रेश देवांगन ने जल प्रबंधन से संबंधित विषयों पर किसानों को संबोधित किया। उन्होंने पीएम किसान, फसल बीमा योजना और किसान क्रेडिट कार्ड  KCC जैसी योजनाओं पर चर्चा की।

उक्त कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से महेन्द्र कुमार यादव ने चाईल्ड हेल्पलाईन 1098, बाल विवाह मुक्त बीजापुर बनाने की किसानों को शपथ दिलवाई। उन्होंने किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।  अरविंद आयम ने स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत किसानों को स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उक्त कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों से कृषक एवं महिला कृषक एवं स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में केन्द्र के अरविन्द कुमार आयम कार्यक्रम सहायक कीट विज्ञान, डॉ. दिनेश कुमार मरापी प्रक्षेत्र प्रबंधक, विदेश्वर कुमार वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग से रंजिता कश्यप, कुसुमलता व पुष्पा सम्मिलित हुये।

Spread the love