भोपाल में दो छात्रों के पिता और एजेंट गिरफ्तार:नीट यूजी काउंसलिंग में फर्जी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल, कोहेफिजा पुलिस ने पकड़ा गिरोह

भोपाल की कोहेफिजा पुलिस ने बुधवार को दो छात्रों के पिता और दो एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने नीट यूजी 2025 स्टेट लेवल काउंसिलिंग के मॉप-अप राउंड में कान की विकलांगता (पीएच) का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने की कोशिश की थी। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद चारों को जेल भेज दिया है, जबकि गिरोह के चार अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार, दस्तावेज़ जांच के दौरान सहरसा (बिहार) के छात्र हिमांशु कुमार और मुंबई की छात्रा क्रिस्टल डी. कोस्टा द्वारा जमा किए गए बीएचयू के पीएच सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए थे। दोनों छात्रों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

अब कोहेफिजा पुलिस ने दोनों छात्रों के पिता को भी गिरफ्तार किया है।हिमांशु के पिता डॉ. शैलेंद्र कुमार सहरसा, बिहार के रहने वाले हैं। उनके सुपौल में एक नेत्र चिकित्सालय और सहरसा में एक क्लिनिक है। वहीं, क्रिस्टल के पिता क्लाइव डी. कोस्टा मुंबई के निवासी हैं।

इन दोनों के साथ दो एजेंटों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने कथित तौर पर फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कराने और एडमिशन प्रक्रिया में मदद की थी।

Spread the love