भोपाल में सायाजी होटल के स्टोर रूम में आग:जनरेटर में शॉर्ट सर्किट से टेंट का सामान जला, दमकल ने डेढ़ घंटे में काबू पाया

भोपाल में सायाजी होटल के स्टोर रूम में सोमवार सुबह आग लग गई। इससे यहां रखा टेंट का सामान जलकर राख हो गया। करीब डेढ़ घंटे बाद आग काबू में आ सकी। आग की वजह से होटल में अफरा-तफरी का माहौल भी बन गया।

सायाजी होटल भदभदा क्षेत्र में सैर सपाटा के ठीक सामने है। होटल कैम्पस में ही आगे की ओर स्टोर रूम बना है। सोमवार सुबह यहां रखा जनरेटर चालू था। इसी दौरान शार्ट सर्किट हुआ और स्टोर रूम में रखें टेंट, चादर आदि में आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई। इसके चलते माता मंदिर समेत आसपास के फायर स्टेशनों से दमकलें मौके पर पहुंचीं। नगर निगम, पुलिस अमला भी मौके पर मौजूद रहा।

आग की लपटें 10 फीट ऊपर तक उठी कपड़ों में आग लगने से लपटें 10 फीट ऊपर तक उठ गई। वहीं, धुआं भदभदा ब्रिज से भी दिखाई दे रहा था। आग तेजी से न फैले, इसलिए होटल के कर्मचारी भी दौड़ पड़े। आग बुझाने में करीब डेढ़ घंटा लगा। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

होटल में कई लोग रुके थे बताया जाता है कि आग लगने के दौरान होटल में कई यात्री रुके थे। हालांकि, स्टोर रूम और होटल में 50 मीटर की दूरी है। इसलिए बड़ा हादसा होने की आशंका नहीं थी।

Spread the love