रोशनपुरा पर दिनदहाड़े फायरिंग:गुर्जर समाज के नेता के ड्राइवर ने की वारदात, कर्मचारी को छूकर निकली गोली

राजधानी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले रोशनपुरा चौराहे पर शुक्रवार शाम खुलेआम गोलियां चल गईं। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना अरेरा हिल्स थाने से मात्र 400 मीटर की दूरी पर हुई है। पास में ही राज भवन है। एक दर्जन के करीब प्रतिष्ठित ज्वैलरी के शोरूम हैं। इसके बाद भी सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक देखने को मिली है। विवाद ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के बाद पैसों को लेकर हुआ। आरोपी गुर्जर समाज के नेता लोकेंद्र गुर्जर का ड्राइवर है।

रोशनपुरा चौराहे के पास शुक्रवार शाम 5 बजे एक युवक पुलिस लिखी कार से उतरा और एमपी ऑनलाइन की दुकान में गया। यहां उसने 30 हजार रुपए अपनी मां के बैंक खाते में ट्रांसफर करवाए। इसके बाद उसने 80 हजार रुपया और ट्रांसफर करने के लिए कहा। इस पर एमपी ऑनलाइन वाले ने पहले के 30 हजार रुपए की मांग की, तो आरोपी दुकान के बाहर खड़ी अपनी कार से रिवॉल्वर निकाल लाया और दो गोलियां चलाईं।

एक गोली एमपी ऑनलाइन कर्मचारी श्याम विजयवर्गीय को छूकर निकल गई। वहीं, दूसरी गोली बाहर ज्वैलरी के शोरूम के कांच पर लगी। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एमपी ऑनलाइन कर्मचारी का प्राथमिक इलाज करा दिया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी शहर से बाहर नहीं जाने पाए इसके लिए बैरिकेडिंग भी की गई है।

पैसे नहीं देने पर कार और रिवॉल्वर लेकर भागा पुलिस ने बताया कि आरोपी को कार के नंबर से ट्रेस किया है। कार लोकेंद्र गुर्जर के नाम पर है। उनसे पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी उनका ड्राइवर है। उसने लोकेंद्र से पैसों की मांग की थी। उन्होंने मना कर दिया था। इसके बाद वो उनकी कार और रिवॉल्वर लेकर फरार हो गया था। यहां बता ​दें कि लोकेंद्र की पत्नी दीपिका गुर्जर भोपाल जिला न्यायालय में विशेष लोक अभियोजक हैं।

गोली चलने से मची अफरा- तफरी, पुलिस बल किया तैनात गोलीबारी ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। लोग इधर-उधर भागते नजर आए। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और कई दुकानें बंद कर दी गईं। घटना के बाद आसपास का क्षेत्र घंटों के लिए जाम और तनावपूर्ण रहा। स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने बताया कि इलाके में ऐसी फायरिंग पहले कभी नहीं देखी गई। घटना के बाद मौके पर भारी मात्रा पुलिस तैनात की गई।

Spread the love