नाइट क्लब अग्निकांड के बाद गोवा में बड़ा एक्शन, मशहूर कर्लीज पब सील, सोनाली फोगाट डेथ केस में आया था नाम

पणजी: गोवा में 6 दिसंबर की रात अरपोरा के नाइट क्लब में भीषण आग लगने की घटना के बाद सरकार एक्शन मोड में है। क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रशन से पहले अथॉरिटीज द्वारा गहन जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत के आदेश पर चल रही जांच के बाद खामियां मिलने पर मशहूर कर्लीज पब को सील कर दिया गया है। यह गोवा के मशहूर पब में शामिल है। प्रशासन के अनुसार यह कदम गोवा प्रशासन द्वारा लाइसेंसिंग, सुरक्षा मानदंडों की जांच के बाद उठाया गया है। यह पब उत्तरी गोवा बीच के किनाने पर स्थित है। शुक्रवार को कोस्टल रेगुलेटरी जोन (CRZ) अधिकारियों ने सील कर दिया। गौरतलब हो कि बिर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में आग लगने पर 25 लोगों की मौत हो गई थी।

पॉपुलर पब में मिली खामियां
अधिकारियों के अनुसार कर्लीज उत्तरी गोवा के सबसे प्रसिद्ध नाइटलाइफ वाले स्थानों में से एक माना जाता है। यहां टूरिस्ट अक्सर आते हैं। अगस्त 2022 में भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत से जुड़े हाई-प्रोफाइल मामले के संबंध में पब का एक हिस्सा पहले ही गिरा दिया गया था। अधिकारियों ने कहा कि पहले गिराए जाने और बार-बार चेतावनी के बावजूद, प्रतिष्ठान कथित तौर पर नियामक मानदंडों का उल्लंघन करता रहा। अब CRZ अधिकारियों ने जांच के बाद सील करने का निर्णय लिया।प्रशासन ने दी कड़ी चेतावनी
CRZ के अधिकारियों के अनुसार सरकार के निर्देश पर हो रही जांच में में तट के किनारे अवैध निर्माण और सेफ्टी की जांच की जा रही है। गोवा प्रशासन ने चेतावनी दी है कि निरीक्षण जारी रहेगा और CRZ और लाइसेंसिंग मानदंडों का उल्लंघन करने वाले किसी भी प्रतिष्ठान के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि गोवा में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। यह सीजन क्रिसमस से पहले शुरू होता है जो नए साल की शुरुआत तक जारी रहता है। इस दौरान गोवा में सबसे ज्यादा टूरिस्ट जाते हैं।
Spread the love