इमरान खान को कुछ हुआ तो पाकिस्तान में भूचाल आ जाएगा… पूर्व पाकिस्तानी PM की बहन की शहबाज और मुनीर को चेतावनी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी सप्ताह इमरान खान की हत्या की अफवाह ने सभी को हिला दिया था, जिसके बाद शहबाज सरकार ने सफाई दी और कहा कि इमरान खान ठीक हैं। हालांकि, शहबाज शरीफ की सरकार की सफाई के बाद भी चर्चाएं थम नहीं रही हैं। इन सबके बीच इमरान खान की बहन नौरीन नियाजी ने पाकिस्तान के शहबाज शरीफ सरकार और सेना प्रमुख असीम मुनीर को चेतावनी दी है। एनडीटीवी से बात करते हुए नौरीन ने कहा कि अगर पीटीआई नेता को किसी भी तरीके का शारीरिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई तो पाकिस्तान में भूचाल आ जाएगा।

नौरीन ने एनडीटीवी से बातचीत में दावा किया कि इमरान खान पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि उन्हें (सरकार और सेना)इमरान खान को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की हिम्मत भी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह एक रेड लाइन है। नौरीन ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि अगर वे ऐसा करते हैं तो देश में अराजकता फैल जाएगी, क्योंकि जनता उनके (इमरान खान) साथ है और वे उनसे मिलने का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए वे उनके साथ कछ करने की हिम्मत नहीं कर सकते।

इमरान के खिलाफ अफवाह फैलाने का आरोप

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इमरान खान के बारे में जानबूझकर अफवाह फैलाई जा रही है, ताकि उनके समर्थकों को परेशान किया जा सके। इमरान खान की तीन बहनों में से एक नौरीन नियाजी ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री को लगभग एक महीने तनहाई में रखा गया है, जबकि किसी भी कैदी को चार दिन से ज्यादा अकेले कैद में नहीं रखा जा सकता।

नौरीन ने इसे इमरान खान का मानसिक और शारीरिक शोषण बताया। उन्होंने कहा कि इमरान खान को लंबे समय तक तनहाई में रखने को जेल मैनुअल के हिसाब से जुर्म है। सेना प्रमुख जनरल मुनीर पर नियाजी ने कहा, उन्हें लगता है कि वह सबसे ताकतवर हैं, लेकिन वह अभी भी नहीं हैं। हमारे मजहब में अल्लाह से ताकतवर कोई नहीं है।

जेल अधिकारियों के खिलाफ केस

इस बीच पाकिस्तान के मीडिया ने बताया है कि इमरान खान की दूसरी बहन अलीमा ने अदियाला जेल अधीक्षक और दूसरों के खिलाफ कोर्ट की अवमानना को लेकर याचिका दायर की है और कहा कि उन्होंने इस्लामाबाद हाई कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया, जिसमें इमरान खान के लिए सप्ताह में दो बार मीडिंग शेड्यूल करने का निर्देश दिया था। इमरान खान अगस्त 2023 से रावलपिंडी का अदियाला जेल में बंद हैं। इसके पहले जेल प्रशासन ने कहा था कि इमरान की सेहत अच्छी है और उन्हें जेल से शिफ्ट नहीं किया गया है।

Spread the love