पश्चिम-बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखी,भोपाल में होगा प्रदर्शन

श्री हिंदू उत्सव समिति और संस्कृति बचाओ मंच मंगलवार को दाेपहर 12:30 बजे 2 नंबर स्टॉप पर विरोध प्रदर्शन करेगा। संगठनों का कहना है कि हाल ही में पश्चिम बंगाल में धार्मिक स्थल निर्माण से जुड़े विवाद के विरोध में यह कार्यक्रम किया जा रहा है।

समिति की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कार्यकर्ता सुलभ शौचालय परिसर में बाबर के नाम से पोस्टर लगाकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। उनका कहना है कि इतिहास में विवादित माने जाने वाले व्यक्तियों के नाम पर धार्मिक स्थल बनाना समाज में असंतोष बढ़ा सकता है।

संगठन के पदाधिकारियों का तर्क है कि देश में यदि किसी धार्मिक या सार्वजनिक स्थल का नामकरण किया जाए तो उसे ऐसे राष्ट्रनिर्माताओं के नाम से जोड़ा जाना चाहिए, जिन्होंने समाज को जोड़ने में योगदान दिया हो। आयोजकों ने जोर देकर कहा कि विरोध कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा।

Spread the love