गजाधर मंडल ने भवन निर्माण की नौकरी में पीट दिए 16 प्लॉट्स, कैश और जूलरी अलग, जानिए क्या-क्या मिला?

पटना: बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने जब एक अफसर के घर छापा मारा तो उम्मीद से अधिक अवैध संपत्ति के बारे में पता चला। वो अफसर हैं गजाधर मंडल जो भवन निर्माण विभाग (गुणवत्ता अनुश्रवण-उत्तर) के निदेशक हैं। गजाधर मंडल दरभंगा में पोस्टेड हैं। छापेमारी में उनके निवास और बाकी जगहों से 3,41,81 हजार रुपयों के 16 जमीनों के दस्तावेज मिले हैं।

काली कमाई के कुबेर!

यही नहीं गजाधर मंडल और उनकी पत्नी के नाम से 30.80 लाख रुपयों के फिक्स डिपोजिट-शेयर, 8 लाख रुपयों के सोना-चांदी की जूलरी और कैश 1 लाख 88 हजार 00 रुपये सीज किए गए हैं। इसके अलावा आरोपी गजाधर मंडल ने एलआईस और हेल्थ इंश्योरेंस में भी निवेश कर रखा था। इसकी भी जांच की जा रही है। आपको बता दें कि 16 दिसंबर को SVU ने गजाधर मंडल के पटना और भागलपुर के 4 ठिकानों पर सुबह-सुबह रेड की थी।

गजाधर मंडल के पास मिला मोटा माल!

गजाधर मंडल के भागलपुर में पीरपैंती के बाखरपुर में मौजूद घर, भागलपुर के सबौर में गंगोत्री अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 302 और पटना के शास्त्रीनगर में निदेशक, गुणवत्ता अनुश्रवण (उत्तर) भवन निर्माण विभाग के दफ्तर सह सेंट्रल लैब बिल्डिंग और पटना के ही AG कॉलोनी में उषा रेजिडेंसी वाले फ्लैट में भी रेड की गई। गजाधर मंडल के खिलाफ इस कार्रवाई से पहले एसवीयू थाने में उनके खिलाफ के खिलाफ आय से 2,82,61 हजार रुपयों से अधिक संपत्ति नाजायज तौर तरीकों से कमाने के आरोप में केस नंबर 27/2025 दर्ज की गई थी।

जानिए क्या कहा ADG ने

एक अखबार के अनुसार एसवीयू के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पंकज कुमार दराद के अनुसार केस दर्ज किए जाने के बाद DSP बिन्देश्वर प्रसाद को इस केस का इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर बनाया गया। शुरुआती जांच में पता चला कि गजाधर ने सरकारी नौकरी में रहते हुए नाजायज तरीके से पैसा और संपत्ति बनाई है। वो उनके वेतन और बाकी इनकम सोर्स के मुकाबले बहुत ही ज्यादा है। एसवीयू की रेड में मिले 16 प्लॉट के डॉक्यूमेंट के हिसाब से इनमें से 6 गजाधर मंडल ने खुद के नाम पर जकि पत्नी के नाम पर 10 जमीन के प्लॉट खरीदे। इनमें से 12 तो कॉमर्शियल लैंड हैं। ये प्लॉट्स भागलपुर के जगदीशपुर, सबौर और गौराडीह में मौजूद हैं।

Spread the love