भारत के राष्ट्रगीत "वंदे मातरम्" के 150 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर मोहन सरकार और एमपी बीजेपी दस-दस जगहों पर बडे़ आयोजन करेगी। इन कार्यक्रमों में वंदे मातरम् के पूरे गीत का गायन किया जाएगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि 7 नवंबर को बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित वंदे मातरम् गीत की 150वीं वर्षगांठ पर देशभर में समारोह होंगे। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने निर्देश दिए हैं कि इन 150 स्थानों पर प्रत्येक कार्यक्रम में कम से कम 150 लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
26 जनवरी तक चलेंगे कार्यक्रम हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 7 नवंबर से 26 जनवरी तक लगातार कार्यक्रम चलेंगे। इस दौरान राष्ट्रव्यापी उत्सव भी होंगे। हर जिले के हर शैक्षणिक संस्थान में कार्यक्रम होंगे। सरकारी स्तर पर भी सब जगह कार्यक्रम होंगे।
सीएम भोपाल, विजयवर्गीय इंदौर में होंगे शामिल भारतीय जनता पार्टी भी 7 नवंबर से 26 जनवरी तक कार्यक्रम आयोजित करेगी। पहला मुख्य कार्यक्रम 7 नवंबर को होगा, इसके साथ ही 10 स्थानों पर कार्यक्रम किए जाएंगे।
भोपाल के शौर्य स्मारक पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, रीवा में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, नर्मदा पुरम में राव उदय प्रताप सिंह, मुरैना में ऐदल सिंह कंसाना, ग्वालियर में प्रद्युम्न सिंह तोमर, सागर में गोविंद सिंह राजपूत, शहडोल में दिलीप जायसवाल, जबलपुर में राकेश सिंह, इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय, उज्जैन में गौतम टेटवाल शामिल होंगे।
बीजेपी भी दस जगहों पर कार्यक्रम करेगी खंडेलवाल ने कहा कि प्रदेश भाजपा कार्यालय सहित प्रदेश के 10 स्थानों पर पार्टी और समाज के लोगों की सहभागिता के साथ हमने कार्यक्रम तय किए हैं। 10 जगहों पर शासकीय स्तर पर और 10 स्थानों पर पार्टी स्तर पर कार्यक्रम होंगे।
- प्रदेश भाजपा कार्यालय भोपाल
- सेठानी घाट नर्मदा पुरम
- शहीद रामप्रसाद बिस्मिल स्मारक मुरैना
- रानी लक्ष्मीबाई बलिदान स्थल ग्वालियर
- रानी लक्ष्मीबाई स्मारक स्थल सागर
- शहीद स्मारक रीवा
- शहीद स्मारक शहडोल
- शहीद रघुनाथ शाह, शंकर शाह बलिदान स्थल जबलपुर
- देवी अहिल्याबाई स्मारक स्थल इंदौर
- महाकाल लोक परिसर उज्जैन
मंत्री, सांसद विधायक होंगे शामिल पार्टी स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में सांसद, विधायक और मंत्री भाग लेंगे। जैसा कार्यक्रम सरकारी स्तर पर होगा वैसा ही कार्यक्रम समाज के लोगों के साथ 10 स्थान पर होंगे। कार्यक्रमों में वंदे मातरम का पूर्ण गायन किया जाएगा। इसके साथ ही रंगोली, निबंध भाषण प्रतियोगिता और अन्य तरह की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।