ग्रो के शेयर तो चढ़ते ही जा रहे हैं, अभी तक मिल चुका है रिटर्न

मुंबई: पिछले बुधवार को लिस्ट हुई कंपनी बिलियनब्रेन गराज वेंचर्स लिमिटेड (Billionbrains Garage Ventures Ltd) के शेयरधारकों की खुशियों का ठिकाना नहीं है। यह कंपनी पॉपुलर इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ग्रो ( Groww ) की पेरेंट कंपनी है। इसके शेयरों में लिस्टिंग के बाद से ही ज़बरदस्त उछाल देखा जा रहा है। आज यानी सोमवार, 17 नवंबर को भी इसके शेयर तीसरे दिन लगातार चढ़े और NSE पर 8% बढ़कर 160 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए।

60% का शानदार रिटर्न

ग्रो (Groww) का शेयर अपने IPO प्राइस 100 रुपये से अब तक 60% का शानदार रिटर्न दे चुका है। वहीं, BSE पर लिस्टिंग प्राइस 114 रुपये से भी यह 40% ऊपर चला गया है। इस कंपनी का 6,632 करोड़ रुपये का IPO 4 से 7 नवंबर तक खुला था। इसे निवेशकों का ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह कुल 17 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की तरफ से सबसे ज़्यादा दिलचस्पी दिखाई गई। रिटेल कैटेगरी 9 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल बिडर्स (NIIs) 14 गुना सब्सक्राइब हुए। शेयरों का अलॉटमेंट बीते हफ्ते ही फाइनल हुआ है।

बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म

साल 2016 में फ्लिपकार्ट के पूर्व एग्जीक्यूटिव्स द्वारा शुरू किया गया ग्रो (Groww) आज एक बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म बन गया है। यह स्टॉक ब्रोकिंग, म्यूचुअल फंड और डेरिवेटिव्स जैसी सेवाएं देता है। इसके प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में नए निवेशक जुड़े हैं। पिछले तीन सालों में ग्रो (Groww) ने तेजी से तरक्की की है और यह भारत के सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले इन्वेस्टमेंट ऐप्स में से एक बन गया है। इसके 10 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं और 60 लाख से ज्यादा एक्टिव इन्वेस्टर्स हैं।

Spread the love