मप्र पुलिस में भर्ती हुए नए सिपाही अब 21 किमी की हाफ मैराथन भी दौड़ेंगे। ऐसा उनकी स्ट्रेंथ बढ़ाने की नियत से किया गया है। सभी पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) और पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (पीटीसी) में चल रही 3500 से ज्यादा रिक्रूट्स की ट्रेनिंग में यह व्यवस्था पहली बार लागू की गई है।
हालांकि, बेसिक ट्रेनिंग के दौरान होने वाली आउटडोर ट्रेनिंग परीक्षा का आधार 5 किमी की दौड़ ही होगा। यदि कोई रिक्रूट चाहे तो वह 21 किमी की हाफ मैराथन में अपना नाम जुड़वा सकता है। अब तक 650 रिक्रूट हाफ मैराथन में शामिल हो चुके हैं।
लोकल मार्शल आर्ट भी
सोमवार को पीटीसी पचमढ़ी में 21.0975 किमी लंबी हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें 89 प्रशिक्षु नव आरक्षकों ने भाग लिया। इस पीटीसी में 263 प्रशिक्षु नव आरक्षकों का अलॉटमेंट हुआ है। प्रशिक्षुओं को नई विधाओं के गुर भी सिखाए जा रहे हैं। इनमें बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) और आईटीबीपी की तर्ज पर सिपाहियों को 6 राज्यों की लोकल मार्शल आर्ट भी सिखाई जा रही हैं।
पहले खुद सीखेंगे
सभी पीटीसी-पीटीएस के अफसर लोकल मार्शल आर्ट को समझने के लिए बीएसएफ और आईटीबीपी के ट्रेनर्स से बात कर रहे हैं। अपनी-अपनी यूनिट से चिह्नित ट्रेनर्स को बीएसएफ और आईटीबीपी भेजा जाएगा। वहां से ट्रेनिंग लेकर वे नए रिक्रूटर्स को सिखाएंगे।