हार्दिक पंड्या के कारण बदलना पड़ा मैच वेन्यू, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक दिन पहले हुआ ये काम

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट फैंस में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद सबसे बड़ा क्रेज हार्दिक पंड्या के लिए माना जाता है। कई बार हार्दिक के लिए फैंस का जबरदस्त क्रेज देखा जा चुका है। इसका नजारा हैदराबाद में दो दिन पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के मैच के दौरान भी देखने को मिला था, जब हार्दिक चोट के कारण करीब 42 दिन बाद दोबारा क्रिकेट मैदान में वापस लौटे थे। वडोदरा-पंजाब के इस मैच में हार्दिक से मिलने के लिए फैंस सिक्योरिटी घेरा तोड़कर मैच के बीच में ही मैदान में घुसकर सेल्फी लेने लगे थे। इसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था, लेकिन इसने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की परेशानी बढ़ा दी है। हैदराबाद पुलिस की तरफ से सिक्योरिटी को लेकर चिंता जताने के बाद आज गुरुवार (4 दिसंबर) को होने वाले वडोदरा बनाम गुजरात मैच का वेन्यू महज एक दिन पहले यानी बुधवार देर रात बदल दिया गया है।

अब एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के बीच होगा मुकाबला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वडोदरा और गुजरात के बीच 4 दिसंबर को होने वाला मैच उप्पल स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है। हैदराबाद पुलिस ने इस मैच के लिए स्टेडियम में सिक्योरिटी की एक्स्ट्रा लेयर भी तैनात की है। यह मैच पहले हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड में खेला जाना था, जहां वडोदरा ने 2 दिसंबर को अपना पिछला मैच पंजाब के खिलाफ खेला था। लेकिन जिमखाना ग्राउंड में मैदान और दर्शक दीर्घा के बीच कोई खास अवरोध नहीं होने के कारण फैंस आसानी से मैच के बीच में घुस जा रहे थे, जिससे खेल कई बार रोकना पड़ा था। हर बार फैंस दौड़कर हार्दिक पंड्या से मिलने और उनके साथ सेल्फी लेने जा रहे थे। इस कारण ही हैदराबाद पुलिस ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की है।

हार्दिक को ही बचाना पड़ा था फैन को पुलिस से

सोशल मीडिया पर पिछले मैच के कई वीडियो वायरल हुए थे। एक वीडियो में एक फैन तेजी से दर्शक दीर्घा से दौड़कर हार्दिक पंड्या तक पहुंचता दिख रहा है, जो अपना ओवर खत्म करने के बाद फील्डिंग पोजीशन की तरफ जा रहे थे। इस फैन के पीछे सिक्योरिटी से जुड़ा एक व्यक्ति भी दौड़कर आता है, जो उसे पकड़कर बाहर ले जाने की कोशिश करता है। वीडियो में दिख रहा है कि फैन दौड़कर आते ही हार्दिक के पैर छूता है और उनसे सेल्फी क्लिक करने की गुजारिश करता है। इस पर हार्दिक ने उस सिक्योरिटी पर्सन को रोकने के बाद अपने फैन के साथ सेल्फी क्लिक की थी। हालांकि इसी दौरान सिक्योरिटी पर्सन उस फैन को पीछे से पकड़कर लगभग घसीटते हुए बाहर ले जाता है। इसके बाद भी कई फैन मैदान में घुसकर हार्दिक के पास पहुंच गए थे।

बल्ले से जबरदस्त खेल दिखाया था हार्दिक ने

हार्दिक पंड्या के लिए पंजाब के खिलाफ वह मैच गेंद से अच्छा नहीं रहा था। अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह की धुआंधार फिफ्टी के सामने हार्दिक ने 4 ओवर में 52 रन लुटाकर 1 विकेट लिया था, लेकिन बल्ले से उन्होंने जबरदस्त पारी खेली थी। हार्दिक ने 42 गेंद में 7 चौकों और 4 छक्कों के साथ नॉटआउट 77 रन की पारी खेली थी, जिससे उनकी टीम 7 विकेट से मैच जीत गई थी। इस पारी ने दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन किया था, जो अभिषेक के साथ ही हार्दिक के विस्फोटक अंदाज को देखने के लिए ग्राउंड पहुंचे थे।

Spread the love