‘मेरे होंठों पर चूमने की कोशिश की’, मालती चाहर संग साउथ डायरेक्टर ने की अभद्रता! पिता की उम्र का था वो बुजुर्ग

‘बिग बॉस 19’ में धूम मचाने के बाद मालती चाहर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन भी हैं। उन्होंने अपने कास्टिंग काउच के अनुभव के बारे में खुलकर बात की है। मालती ने आरोप लगाया है कि एक सीनियर फिल्ममेकर ने एक बार जबरदस्ती उन्हें चूमने की कोशिश की थी।

सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक पॉडकास्ट में मालती चाहर ने एक मशहूर साउथ डायरेक्टर के साथ हुई कास्टिंग काउच की घटना को याद किया। एक्ट्रेस ने बताया, ‘किसी कास्टिंग डायरेक्टर ने कभी मुझ पर गलत नजर नहीं डाली। लेकिन, एक बार एक डायरेक्टर ने मुझ पर गलत नजर डालने की कोशिश की थी, यह बहुत पहले की बात है, मैं इंडस्ट्री में नई थी। कोई सीधे तौर पर नहीं कहता क्योंकि वे डरते हैं, वे इशारे करते हैं। एक बड़े साउथ के फिल्ममेकर के साथ मेरी मीटिंग हुई, कहानी सुनाई गई और फिर मैं घर चली गई। फिर, डायरेक्टर ने मुझे निर्माता से मिलने के लिए कहा और उन्होंने मुझे अपना कमरा नंबर दिया। तो, मैं नहीं गई।’

मालती चाहर के साथ अभद्र व्यवहार

उन्होंने आगे बताया, ‘फिर, मुझे डायरेक्टर का फोन आया और उन्होंने पूछा कि मैं क्यों नहीं गई। मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने मुझे अपने कमरे में क्यों बुलाया। वह इशारों में मुझसे यह समझने के लिए कह रहे थे कि इंडस्ट्री में चीजें कैसे चलती हैं, लेकिन मैंने कुछ और ही दिखाया। उन्होंने कहा कि वह मुझसे मिलने के बाद समझाएंगे, और मैं मान गई। लेकिन, उसके बाद हमारी कभी मुलाकात नहीं हुई, तो वे इस तरह से बात को घुमा-फिराकर कह देते हैं।’

मालती चाहर ने डायरेक्टर पर लगाया आरोप

किसी का नाम लिए बिना, मालती चाहर ने एक और घटना का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि एक बड़े निर्देशक ने उन्हें चूमने की कोशिश की। मालती ने कहा, ‘जाते समय मैं उन्हें गले लगा रही थी, लेकिन बदले में उन्होंने मुझे होंठों पर चूमने की कोशिश की। यह बहुत ही अभद्र था, मैंने उसी समय उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। यह घटना उनके ऑफिस में हुई, मुझे बहुत बुरा लगा, आखिर कोई ऐसा क्यों करेगा? उसके बाद मैंने उनसे कोई कॉन्टैक्ट नहीं रखा। प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद भी उन्होंने मुझसे फिर से वैसी ही हरकत करने की कोशिश की। मुझे तब भी समझ नहीं आया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया! यह कैसी बकवास थी।’

बुजुर्ग था वो आदमी, की घटिया हरकत

उन्होंने आगे कहा, ‘वह बहुत बुजुर्ग थे। मुझे समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या। मैंने तुरंत उन्हें रोक दिया और फिर कभी उनसे मुलाकात नहीं की। मैं उन्हें पिता समान मानती थी। उस घटना ने मुझे एक सबक सिखाया – किसी को भी बहुत बड़ा नहीं समझना चाहिए। मुझे बहुत दुख और सदमा लगा। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि इतनी उम्र का कोई आदमी ऐसा व्यवहार कर सकता है। मैं उनके पूरे परिवार को जानती थी। उन्हें यह भी नहीं लगा था कि मैं उन्हें बता दूंगी। मुझे गुस्सा आया और मैंने उन्हें सब कुछ बता दिया, फिर मैं वहां से चली गई।’

कास्टिंग काउच पर बोलीं मालती चाहर

मालती चाहर ने आगे कहा, ‘कास्टिंग काउच से जुड़ी जो भी बातें मैं सुनती हूं… मुझे लगता है कि एक-दो बार किसी ने ऐसा करने की कोशिश की होगी, लेकिन वे उस सीमा को पार नहीं कर पाए, क्योंकि वे आपका स्वभाव समझ जाते हैं। यहां के लोग बहुत समझदार हैं। वे मेरी बॉडी लैंग्वेज, मेरे बोलने का तरीका, मेरी बातचीत में दिखने वाला अनुशासन सब समझ जाते हैं। लेकिन जब उन्हें समझ आ जाता है कि चीजें उनके हिसाब से नहीं हो सकतीं, तो काम भी हाथ से निकल जाता है।’

पिता की वजह से मजबूत आधार मिला

उन्होंने आगे कहा, ‘किसी ने भी ऐसा कुछ बुरा नहीं किया जिससे मुझे बहुत हैरानी हो, क्योंकि यह सब मेरे हाथ में था। सारी बागडोर सिर्फ महिलाओं के हाथ में है। अगर इस इंडस्ट्री में कोई भी फालतू चीज हो रही है, तो वो सिर्फ महिलाओं की वजह से है। ऐसा नहीं है कि सभी पुरुष सही व्यवहार करते हैं, लेकिन यह मानना पड़ेगा कि पुरुष आप पर डोरे डालने की कोशिश करेंगे, अपनी ताकत और रुतबे का फायदा उठाएंगे। लेकिन, अगर आप मजबूत इरादों वाली हैं, तो आपको उनके आगे झुकना नहीं चाहिए। मेरे पिता की वजह से मुझे वो मजबूत आधार मिला।’

Spread the love