सड़क पर आक्रोश:रायसेन में 6 साल की मासूम को नोंचने वाला दरिंदा 3 दिन से फरार

रायसेन जिले के गौहरगंज थाना क्षेत्र में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाला आरोपी सलमान (23) तीन दिन बाद भी फरार है। बच्ची भोपाल एम्स में भर्ती है। इधर, लगातार असफल हो रही पुलिस कार्रवाई से लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को रायसेन, बाड़ी और चिकलोद में बाजार बंद रहे। हजारों लोग सड़क पर उतरे, रैली निकाली और आरोपी को फांसी देने की मांग की।

दोपहर में मंडीदीप के सतलापुर चौराहे पर 5,000 से ज्यादा लोगों ने नेशनल हाईवे-46 जाम कर दिया। असर भोपाल की मिसरोद और टोल नाके तक दिखा, जहां वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। भोजपुर और बांगरसिया रोड पर भी 5 से 7 किमी तक ट्रैफिक थम गया।

जाम के दौरान रास्ता निकालने की कोशिश कर रही नगरपालिका मंडीदीप की फायर ब्रिगेड को भीड़ ने रोक लिया और तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया। थानेदार ने लाठीचार्ज से इनकार किया।

फायर ब्रिगेड पर हमला, पुलिस ने लाठीचार्ज किया कड़ाके की ठंड में महिलाएं थाने में डटीं

रविवार रात से 100 से ज्यादा महिलाएं थाने में बैठी हैं। उन्होंने विधायक सुरेंद्र पटवा को बुलाने की मांग की। सोमवार दोपहर विधायक पहुंचे, पर वे नहीं मानीं।

एसपी पंकज पांडे, एसडीओपी शील सुराणा व पुलिस-वन विभाग की टीमें अमरथोन के जंगल में दिनभर सर्च करती रहीं। कई बार सूचना मिली, सर्च बढ़ाई गई, लेकिन पुख्ता सुराग नहीं मिला।

लापरवाही पर औबेदुल्लागंज बीएमओ हटाई 

 परिजनों का आरोप था कि वारदात के बाद बच्ची को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिली, न ही समय पर मेडिकल टीम भेजी गई। इस लापरवाही के चलते बीएमओ डॉ. अमृता जीवने को पद से हटा दिया गया है।

Spread the love