इसकी राजनीति आपकी रैली देखकर खत्म हो गई… रोहिणी घावरी ने मायावती के बहाने किस पर साधा निशाना?

बिजनौर: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद के ऊपर डॉ. रोहिणी घावरी लगातार आरोपों की बौछार कर रही हैं। अब उन्‍होंने मायावती की महारैली के बहाने चंद्रशेखर पर निशाना साधा है। रोहिणी ने बसपा सुप्रीमो के भाषण के उस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वो इशारों-इशारों में चंद्रशेखर आजाद पर हमला बोल रही हैं। मायावती ने कहा था कि अब पूरे देश में विरोधी पार्टियों ने बीएसपी को कमजोर करने के लिए एक षडयंत्र रचा है।रोहिणी घावरी ने अपने X अकाउंट पर लिखा है- ‘बहन जी आप इसे (चंद्रशेखर आजाद) स्वार्थी बिकाऊ के साथ ही महिला शोषणकारी भी कहें, जो अपने बहुजन आंदोलन के नाम पर महिलाओं का शोषण करता है। मुझे उम्मीद है कि आपकी सरकार 2027 में आएगी और यह (चंद्रशेखर आजाद) जेल जरूर जाएगा। इसकी राजनीति आपकी रैली देखकर वैसे ही खत्म हो गई। अब यह बहुजनों को और मूर्ख नहीं बना सकता है।’

‘यह भीड़ पैसों से नहीं, प्यार से आई है’

रोहिणी घावरी ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा है- ‘जो बहनजी के जूते की धूल के बराबर भी नहीं है, वो बहनजी का साम्राज्य खत्‍म करने चला था। यह भीड़ पैसों से नहीं, प्यार से आई है। पूरे देश में किसी नेता में इतनी हिम्मत नहीं जो इतनी बड़ी रैली कर पाए। धन्यवाद बहनजी आज पूरे देश ने बहुजनों की ताकत देखी। सवर्ण मुस्लिम भाइयों ने भी खुल के साथ दिया है।’ आपको बता दें कि रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर आजाद पर शोषण के आरोप लगाए हैं। बिजनौर के थाने में चंद्रशेखर की तरफ से उनके खिलाफ अमर्यादित पोस्‍ट करने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

मायावती ने बसपा को कमजोर करने के लगाए थे आरोप

गौरतलब है कि गुरुवार को लखनऊ में मायावती ने महारैली का आयोजन किया था। इस रैली में बसपा प्रमुख ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। साथ ही बिना किसी का नाम लिए बीएसपी को कमजोर करने की साजिश करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां दलित समाज के वोट बैंक को बांटने के लिए स्वार्थी और बिकाऊ लोगों का इस्तेमाल कर रही है। मायावती के इस बयान को नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद से जोड़कर देखा जा रहा है। इसी के चलते बसपा सुप्रीमो के बयान पर डॉ. रोहिणी घावरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Spread the love