
सिवनी मालवा अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे घायल यात्री। सिवनी मालवा से पवन जाट की रिपोर्ट
बड़ी खबर: नर्मदापुरम-सिवनी मालवा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 10 यात्री घायल
सिवनी मालवा (होशंगाबाद)- शुक्रवार रात करीब 9 बजे नर्मदापुरम से सिवनी मालवा आ रही ‘जय दुर्गे’ यात्री बस ग्राम धरमकुंडी के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार का माहौल बन गया।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों को निजी वाहनों और एम्बुलेंस की सहायता से तुरंत सिवनी मालवा के डॉ. भीमराव अंबेडकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
घायल यात्रियों की सूची
माधव गौर रामसेवक गौर 63वर्ष इंदिरा कॉलोनी
नारायण साध श्री रामकिशोर साध 35वर्ष इकलानी
सैमुअल विल्सन श्री विल्सन 56वर्ष स्टेट बैंक कॉलोनी
विवेक लौवंशी श्री बसंत लौवंशी 25वर्ष बराखड़
मेघा राजपूत श्री भारत सिंह 23वर्ष कुसुमकुई
मुकेश धन्यासे श्री रामप्रसाद 60वर्ष सिवनीमालवा
विशाल सिंह राजपूत श्री रूपसिंह राजपूत 34वर्ष सिवनीमालवा
अंश श्री मोहनलाल 11वर्ष धामनी
कुसुम बाई श्री मिश्री लाल 50वर्ष ग्राम बघवाड़ा
पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई थी और वे मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। हादसे के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में यह देखा जा रहा है कि
क्या चालक की लापरवाही थी?
क्या बस में कोई तकनीकी खराबी थी?