ईरान से बिजनेस पर टैरिफ से भारत पर क्या असर पड़ेगा? जानिए क्या कह रहे एक्सपोर्टर्स

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि ईरान से बिजनेस करने वाले देशों से अमेरिका आने वाले माल पर 25% टैरिफ लगेगा। ट्रंप के इस फैसले से भारत, चीन और यूएई जैसे देशों में चिंता बढ़ गई है। भारत के निर्यातकों ने इस मुद्दे पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। PHDCCI के CEO रंजीत मेहता ने कहा, ‘अगर यह 25% टैरिफ पहले से लागू 50% टैरिफ पर जोड़ा जाता है तो अमेरिका को भारत से टेक्सटाइल्स एंड अपैरल, जेम्स एंड जूलरी, लेदर एंड फुटवियर, ऑटोमोबाइल कंपोनेंट्स, केमिकल प्रोडक्ट्स और समुद्री उत्पादों के निर्यात पर बड़ा असर पड़ेगा।’

‘कोई असर नहीं’

वहीं, ट्रंप की घोषणा से भारत पर असर नहीं पड़ने की बात करते हुए निर्यातकों के संगठन FIEO ने कहा, ‘ईरान के साथ अधिकतर चीजों का व्यापार मानवीय आधार पर हो रहा है। ये पहले के अमेरिकी प्रतिबंधों के दायरे से बाहर हैं। इसलिए FIEO का मानना है कि ईरान के साथ कारोबार करने वाले किसी भी देश पर 25% अतिरिक्त टैरिफ की जो घोषणा अमेरिका ने की है, उसका भारत पर लगभग कोई असर नहीं होगा।’

‘US का रुख साफ नहीं’

PHDCCI के प्रेसिडेंट राजीव जुनेजा ने कहा, ‘अमेरिका के इस 25% टैरिफ का मतलब यह नहीं है कि कुल टैरिफ 75% मान लिया जाए। अभी अमेरिकी अधिकारियों ने कोई टैरिफ शेड्यूल या कस्टम्स गाइडेंस जारी नहीं किया है। उन्होंने यह नहीं बताया कि किन चीजों या सेवाओं पर यह अतिरिक्त टैरिफ लगेगा। यह भी साफ नहीं है कि ईरान के साथ बिजनेस करने का क्या मतलब है।’

Spread the love