भोपाल में IAS सर्विस मीट- आज CM करेंगे शुभारंभ:मस्ती धमाल में जुटेंगे IAS अफसर

मध्य प्रदेश के IAS अफसरों का जमावड़ा शुक्रवार से भोपाल में होगा। ये अफसर 19 दिसंबर से शुरू हो रही तीन दिनी IAS सर्विस मीट में शामिल होंगे।

इस मीट में सहायक कलेक्टर से लेकर मुख्य सचिव और पूर्व आईएएस अफसर और उनके परिवार के सदस्य मस्ती धमाल करेंगे। प्रशासनिक वर्किंग से हटकर अपनी कला, प्रतिभा का आभास आईएएस ऑफिसर्स के बीच कराएंगे।

शुरुआत आज प्रशासन अकादमी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन के साथ होगी। इसके बाद अरेरा क्लब में दिन भर और देर रात तक कार्यक्रमों का दौर चलेगा।

आखिरी दिन दिए जाएंगे अवार्ड तीन दिन तक चलने वाली सर्वि मीट के लिए चार हाउस बनाए गए हैं। ये हाउस रेड हाउस, ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस और यलो हाउस के रूप में रहेंगे जिसके कैप्टन और वाइस कैप्टन तय कर दिए गए हैं। मीट के आखिरी दिन चार कैटेगरी में अवार्ड दिए जाएंगे।

यह अवार्ड मोस्ट क्रियेटिव, बेस्ट प्रजेंटेशन, बेस्ट एंटरटेनमेंट वैल्यू और बेस्ट कोआर्डिनेशन को लेकर दिए जाएंगे। इसके साथ ही 18 साल तक की कम उम्र के आईएएस अफसरों के बच्चों को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट और बेस्ट सीनियर आर्टिस्ट के अवार्ड हर हाउस में दिए जाएंगे।

एसोसिएशन अध्यक्ष बोले- प्रतिस्पर्धा और उत्साह बढ़ेगा आईएएस आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने कहा कि सर्विस मीट में फील्ड में पदस्थ अफसरों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने और उनके आपसी समन्वय को सुगम बनाने के लिए, आस-पास के संभागों में पदस्थ फील्ड अफसरों को एक समूह में रखा गया है। इस सर्विस मीट के लिए बनाए गए ग्रुप्स के बीच सांस्कृतिक रात्रि सहित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिस्पर्धा होने से उत्साह और भी बढ़ जाएगा।

आयोजन समिति के चेयरपर्सन प्रमुख सचिव पी नरहरि ने कहा है कि वर्ष 2010 में स्थापना के बाद से सर्विस मीट लगातार यादगार बन रही है। इससे एक परिवार के रूप में हमारे बंधन मजबूत हुए हैं, सहयोग को बढ़ावा मिला है, नई मित्रताएं बनी हैं और हमें संजोने लायक पल मिले हैं। भावपूर्ण संगीत, क्विज़ से लेकर जोशपूर्ण खेलों तक, हर एडिशन में सभी के लिए कुछ न कुछ रहा है।

Spread the love