घरेलू विवाद में छोटे भाई ने की हत्या, जमीन बंटवारे का झगड़ा बना वजह

जांजगीर-चांपा। जिले के ग्राम पुटपुरा में घरेलू विवाद और जमीन बंटवारे को लेकर हुए झगड़े में छोटे भाई ने बड़े भाई की जान ले ली। घटना में चंद्रहास टैगोर ने अपने बड़े भाई चंद्रभूषण टैगोर (28 वर्ष) पर लोहे के एंगल से हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल चंद्रभूषण की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।सिटी कोतवाली थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि यह घटना 13 जनवरी की रात करीब 8:30 बजे की है। मृतक चंद्रभूषण टैगोर शराब के नशे में अक्सर घर में विवाद करता था और जमीन के बंटवारे को लेकर छोटे भाई और अन्य परिजनों से झगड़ा करता रहता था। परिजनों द्वारा समझाने के बावजूद उसका व्यवहार नहीं बदला।घटना वाली रात भी चंद्रभूषण शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था और जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद करने लगा। इसी दौरान गुस्से में आकर छोटे भाई चंद्रहास ने लोहे के एंगल से उसके सिर पर वार कर दिया। गंभीर हालत में चंद्रभूषण को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त लोहे का एंगल भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। घटना से गांव में शोक और तनाव का माहौल है, वहीं लोगों ने शराब और घरेलू विवादों से दूर रहने की अपील की है।

Spread the love