ब्यावरा में सीएम डॉ. मोहन यादव बोले-:पहले सिर्फ तार थे, अब मप्र की बिजली से दिल्ली मेट्रो चल रही

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को ब्यावरा के दशहरा मैदान में सिंगल क्लिक से किसानों को 277 करोड़ की राहत राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया।

यहां किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम बोले- 20 साल पहले इस सीजन में डीजल की कुप्पी लेकर किसान लाइन लगाकर खड़े रहते थे, क्योंकि बिजली के तार थे, लेकिन करंट था ही नहीं। ये कांग्रेस के हाल थे। कांग्रेस के शासनकाल में इस समय में इंनवर्टर, जनरेटर, बिजली के लिए हाय रे हाय रे होती थी।

आज भगवान की दया से बिजली इतनी है कि मप्र की बिजली से दिल्ली की मेट्रो ट्रेन चल रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राजगढ़ जिले को धनतेरस के दिन लगभग 500 करोड रुपए की सौगात मिल रही है। धनतेरस तो सभी जगह म न रही है, लेकिन राजगढ़ की धनतेरस पूरे प्रदेश पर भारी है।

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि पहले गेहूं 100 रुपए क्विंटल समर्थन मूल्य पर खरीदा जाता था, लेकिन हमने इसे इतना बढ़ा दिया है कि अब 2600 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदा गया है।

Spread the love