भोपाल में जीजा ने साले की हत्या की:पत्नी को भड़काने का शक था, मर्डर करने 40 किमी का सफर तय कर पहुंचा आरोपी

भोपाल के गुनगा इलाके में रहने वाले युवक को उसके जीजा ने चाकू से चार वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना शनिवार रात 8 बजे की है। रविवार तड़के 4 बजे घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।आरोपी दो महीने से मायके में बैठी पत्नी को लेने पहुंचा था। पत्नी साथ जाने के लिए राजी नहीं थी, तब आरोपी और उसके ससुराल वालों के बीच बहस हो गई।

उसको शक था कि पत्नी का भाई उसका घर बिगाड़ रहा है। उसी की शय में पत्नी साथ चलने के लिए राजी नहीं है। इस घटनाक्रम के करीब सात घंटे बाद आरोपी ने साले के गले, पेट, जांघ और पांव में चार वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या कर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी कृष्णा ठाकुर के मुताबिक ग्राम खादमपुर में रहने वाला 22 वर्षीय अब्दुल उर्फ अब्दुल्ला खां ट्रक ड्राइवरी करता था। उसकी बहन का अपने पति भूरा खान से विवाद चल रहा है। आरोपी भूरा खान रातीबड़ के ग्राम डोबरा में रहता है। बीती रात जीजा-साले के बीच फोन पर कहासुनी हो गई थी। इससे गुस्सा होकर रात में भूरा खान अपने ससुराल पहुंचा और तलाश ने के पास में अपनी 407 में काम कर रहे अब्दुल पर अचानक हमला कर दिया।

साथियों ने बचाने का प्रयास तक नहीं किया

घटना के समय साले के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने उसे बचाया नहीं। घटना की खबर लगते ही परिजन घायल साले को लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचे, जहां कुछ देर चले इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रविवार की दोपहर को पीएम के बाद पुलिस ने बॉडी परिजनों को सौंप दी है। अब पुलिस आरोपी जीजा की तलाश में छापेमार कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी जीजा को पकड़ लिया जाएगा।

बहस के बाद हमला करने आया

आरोपी शनिवार की दोपहर को ससुराल पहुंचा था। यहां पत्नी पर साथ चलने के लिए दबाव बना रहा था। परिजनों ने उसे पत्नी को साथ नहीं ले जाने दिया। तब आरोपी ने अपशब्द कहना शुरू कर दिए। इससे नाराज अब्दुल ने भी जीजा से बदसलूकी की। इसी का बदला लेने के लिए आरोपी अपने गांव ग्राम डोबरा पहुंचा, वहां से चाकू सहित करीब 40 किलोमीटर सात घंटे बाद लौटा और तलाश कर साले को मौत के घाट उतार दिया।

Spread the love