आदित्य धर की ‘धुरंधर’ को लेकर हर तरफ शोर मचा है। यह फिल्म जहां बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है, वहीं सोशल मीडिया पर इसको लेकर दो खेमे बंट गए हैं। कई इसकी तारीफ कर रहे हैं, तो दूसरी ओर इस पर प्रोपेगेंडा फिल्म होने के भी आरोप लग रहे हैं। दिलचस्प है कि इन सब के बीच फैंस अभी भी फिल्म की कहानी और किरदारों के असल जिंदगी से कनेक्शन पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म में दिखाया एक ऐसा ही किरदार है पाकिस्तानी के हवाला कारोबारी जावेद खनानी का, जिसका रोल एक्टर अंकित सागर ने निभाया है। एक हालिया इंटरव्यू में अंकित ने ‘धुरंधर’ की सफलता पर बात करते हुए यशराज फिल्म की ‘स्पाई यूनिवर्स’ की फिल्मों पर निशाना साधा है। हालांकि, उन्होंने नाम किसी का नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा सलमान खान की ‘टाइगर’, शाहरुख खान की ‘पठान’ और ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ की तरफ था।
सिद्धार्थ कन्नन से बाततीच में अंकित सागर से देश में बनी स्पाई एक्शन फिल्मों खासकर YRF के स्पाई यूनिवर्स के बारे में पूछा गया। सवाल था कि क्या वे फिल्में ‘धुरंधर‘ के सामने टिक पाएंगी? तब एक्टर ने बिना नाम लिए कहा कि आदित्य धर ने एक ज्यादा रियलिस्टिक फिल्म बनाई है। उन्होंने कहा, ‘मैं सबके साथ काम करना चाहता हूं। उन्होंने (YRF) भी हिट फिल्में दी हैं, लेकिन ‘धुरंधर’ असलियत पर आधारित फिल्म है। साथ ही, यह एक कमर्शियल फिल्म भी है। इसमें वह सब कुछ है जो एक अच्छी फिल्म में होना चाहिए।’
‘ISI और RAW वाले असल जिंदगी में एक-दूसरे के साथ डांस नहीं करेंगे’
अंकित सागर ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘धुरंधर में वह सबकुछ है, जो दर्शकों को चाहिए, इसलिए यह इतने सारे लोगों तक पहुंची। ISI और RAW एजेंट असल जिंदगी में कभी एक-दूसरे के साथ डांस नहीं करेंगे, लेकिन शायद वे (YRF) अपनी फिल्म से सभी पक्षों को खुश करना चाहते हैं। ताकि सभी तरफ से पैसा कमा सकें।’ जाहिर तौर पर अंकित सागर का यह बयान ‘टाइगर’, ‘पठान’ और ‘वॉर’ सीरीज की फिल्मों के फैंस को पसंद नहीं आएंगी।
दीपिका पादुकोण और शाहरुख, सलमान-कटरीना पर निशाना
अंकित का बयान सीधे तौर पर ‘पठान’ को लेकर भी जहां, ‘धुरंधर’ के लीड एक्टर रणवीर सिंह की पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान के साथ डांस करती हैं। इसी तरह ‘टाइगर’ में कटरीना कैफ भी सलमान खान के साथ हैं। दीपिका और कटरीना का किरदार YRF स्पाई यूनिवर्स में ISI एजेंट हैं।
शहीद मेजर मोहित शर्मा और ‘धुरंधर’ के हमज़ा पर कही ये बात
इसी इंटरव्यू में अंकित से सबसे पहले यह पूछा गया कि क्या ‘धुरंधर’ शहीद मेजर मोहित शर्मा AC SM के जीवन पर आधारित है? एक्टर ने कहा, ‘अक्सर लोग दो अलग-अलग शख्सियत में मिलती-जुलती चीजों पर ध्यान देते हैं। वे गेट-अप या कहानी देखते हैं कि वह कहां गया था और सोचते हैं, अरे, यह जरूर मोहित शर्मा होगा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्होंने (आदित्य धर) ने उनके जीवन से कोई प्रेरणा ली है।’
क्या जसकीरत सिंह रंगी का ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से है कनेक्शन!
‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के किरदार का असली नाम जसकीरत सिंह रंगी है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर ‘URI’ कनेक्शन भी निकाला गया। इस पर अंकित सागर ने कहा, ‘मैं भी इस कनेक्शन को लेकर कन्फ्यूज हूं। मुझे ठीक से नहीं पता कि इस नाम का क्या मतलब है, और मैंने भी सोचा कि अरे, यह नाम तो Uri में भी था। स्क्रिप्ट में इसके बारे में कुछ भी नहीं था, और मुझे सच में नहीं पता।’
‘धुरंधर’ के राजनीति से प्रेरित फिल्म होने के सवाल पर बच निकले
जब अंकित सागर से पूछा गया कि क्या आदित्य धर ने ‘धुरंधर’ से कोई पॉलिटिकल स्टेटमेंट देने की कोशिश की है? इस पर एक्टर ने कहा कि उन्हें इस बारे में कभी कुछ नहीं बताया गया। वह बोले, ‘मेरा किसी राजनीतिक पार्टी या राजनेता से ज्यादा लेना-देना नहीं है। जो कुछ भी दिखाया गया है, वह असल जिंदगी में हुआ है, जैसे कि नकली नोटों वाला सीन। ये चीजें हमारे देश में हुई हैं और ऐसी फिल्में एक सबक हैं कि ये सभी गलतियां दोबारा नहीं होनी चाहिए।’
‘बड़े साहब’ कौन है? अंकित सागर ने दिया हिंंट
इसी बातचीत में अंकित सागर ने ‘धुरंधर’ के सबसे बड़े सवाल ‘बड़े साहब कौन है’ को लेकर भी हिंट दिया। फिल्म में जावेद खनानी बने एक्टर ने कहा कि उन्हें इस सवाल का जवाब पता है, लेकिन वह इस रहस्य को बनाए रखना चाहते हैं। जब उनसे कहा गया कि सोशल मीडिया पर दाऊद इब्राहिम, ओसामा बिन लादेन और मसूद अजहर जैसे नामों की चर्चा है, तो अंकित सागर ने कहा, ‘मैं बस इतना कह सकता हूं कि जिन भी नामों की चर्चा हो रही है, वो ‘धुरंधर पार्ट 2‘ में हैं। बाकी बड़े साहब कौन है, इसका जवाब दर्शकों को सीक्वल फिल्म में ही मिलेगा।’