मथुरा में रोडवेज बस ड्राइवर पर महिला ने कर दी थप्पड़ों की बारिश, आरोप सुनकर आप भी सिर पकड़ लेंगे

मथुरा: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के एक बस ड्राइवर को मथुरा में रोडवेज बस चलाते समय हॉर्न बजाना महंगा पड़ गया। मथुरा शहर के पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर एक महिला ने सवारियों से भरी बस में चढ़कर ड्राइवर की न सिर्फ पिटाई कर दी, बल्कि सड़क पर जमकर हंगामा भी किया। महिला का आरोप था कि ड्राइवर बार-बार मना करने के बावजूद हॉर्न बजा रहा था।

घटना मथुरा शहर के पुराने रोडवेज बस स्टैंड की है। अलीगढ़ से मथुरा आ रही यूपी रोडवेज बस संख्या UP 85 DT 8818 के चालक योगेश अपनी बस को लेकर स्टैंड की ओर जा रहे थे। रास्ते में ट्रैफिक जाम था और एक महिला सड़क पर पैदल निकल रही थी। ड्राइवर योगेश ने ट्रैफिक से रास्ता बनाने के लिए बस का हॉर्न बजाया। यह बात महिला को इतनी नागवार गुजरी कि उसने तुरंत हंगामा शुरू कर दिया। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्साई महिला बस में चढ़ गई और ड्राइवर योगेश की पिटाई कर दी। महिला को ऐसा करते देख उसके साथ मौजूद एक युवक ने भी ड्राइवर को थप्पड़ जड़ दिए। इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए सड़क पर भीड़ जमा हो गई।

ड्राइवर और महिला का आरोप

महिला का आरोप था कि हॉर्न बजाने से मना करने के बावजूद चालक लगातार हॉर्न बजाए जा रहा था, जिससे उसे गुस्सा आ गया। ड्राइवर योगेश ने बताया कि वह केवल ट्रैफिक के कारण बस के लिए रास्ता बनाने के लिए हॉर्न का इस्तेमाल कर रहा था, लेकिन महिला ने बेवजह उसके साथ मारपीट कर दी।

Spread the love