सोनभद्र में पिता ही निकला कातिल, बेटी की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा, पिता और मां गिरफ्तार

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बेटी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि मासूम की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसके अपने पिता ने की, जबकि मां भी इस जघन्य साजिश में बराबर की भागीदार थी। झूठी कहानी गढ़कर पुलिस को गुमराह करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

घटना 4 जनवरी की रात की है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। मृतका के पिता रामलखन उर्फ रवि उर्फ बाठे ने घोरावल थाने में तहरीर देकर दावा किया था कि अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर उसकी बेटी आरती की गला दबाकर हत्या कर दी है। उसने रोकर खुद को पीड़ित बताया और दो युवकों पर झूठा आरोप भी लगाया। शुरुआती तौर पर मामला बाहरी हत्या का प्रतीत हो रहा था, लेकिन जांच आगे बढ़ने पर पुलिस को कई अहम तथ्यों पर संदेह हुआ।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय के निर्देशन में गठित टीम ने जब मामले की गहराई से जांच की तो सच्चाई धीरे-धीरे सामने आने लगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। वहीं, मोबाइल कॉल डिटेल, लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से यह स्पष्ट हो गया कि घटना के समय घर में कोई बाहरी व्यक्ति नहीं आया था। कड़ी पूछताछ के दौरान रामलखन टूट गया और उसने स्वीकार किया कि उसने ही दुपट्टे से अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या की थी। उसकी पत्नी कृष्णावती ने भी इस अपराध में उसका पूरा साथ दिया।

क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने बताया कि मृतिका आरती का बृजेश नामक युवक से प्रेम संबंध था और वह उसी के साथ रहना चाहती थी। माता-पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था और उन्होंने उसकी शादी मिर्जापुर में तय कर दी थी। शादी से इनकार करने पर नाराज होकर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को पुराने पक्के मकान से हटाकर मड़ई वाले घर में रखा गया और प्रेमी समेत अन्य को फंसाने की साजिश रची गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Spread the love