भारत ने टॉस जीतने के बाद ही कर दी थी महागलती, क्विंटन डिकॉक ने मैच के बाद जले पर छिड़का नमक

न्यू चंडीगढ़: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच को 51 रन से जीता। क्विंटन डी कॉक ने 46 गेंदों में 7 छक्कों और 5 चौकों के साथ 90 रन बनाए। इस मैच में जिताऊ पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 213 रन बनाए थे। भारतीय टीम की पारी आखिरी ओवर में 162 रनों पर ही सिमट गई।

जीत के बाद इस सलामी बल्लेबाज ने बताया कि भारत के लिए मैच में स्थिति कहां उलट हो गई थी। मैच खत्म होने के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, ‘जब भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की, तब स्थिति उलट गई। पिच में गति भी आ गई। गेंद तेजी से मूव होने लगी। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे, तब गेंद धीमी थी और कम मूव हो रही थी। यही दोनों पारियों की स्थितियों में सबसे बड़ा फर्क था।’

क्विंटन डी कॉक ने अपनी तूफानी पारी को लेकर कहा, ‘मुझे खुद नहीं पता क्या हो रहा था, यह बस हो रहा था। शायद यही बात है कि जब मैं बल्लेबाजी में सेट हो जाता हूं, तो उसे पूरी तरह भुनाने की कोशिश करता हूं। मेरा मानना है कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम एक-दूसरे के खिलाफ बहुत बार खेलते हैं। हम हमेशा अच्छी पिचों पर खेलते हैं, खासकर भारत में।’

रात में रन चेज करना मुश्किल

महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात के समय रन चेज करना काफी मुश्किल होता है। आईपीएल 2025 में यहां 5 नाइट मुकाबले खेले गए। इसमें सिर्फ एक को बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीता। पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ 112 रनों का टारगेट डिफेंड कर लिया था। दूसरी पारी के दौरान पिच में तेज गेंदबाजों के लिए मदद हो जाती है। ओस के बाद भी बल्लेबाजी आसान नहीं होती। यही वजह है कि टॉस के समय ही भारतीय कप्तान ने बड़ी गलती कर दी

Spread the love