पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला और बच्चे के साथ लगभग दो हफ्ते से पिट्सबर्ग मोटल में रह रहा था। कुछ देर पहले ही बंदूकधारी ने कथित तौर पर मोटल पार्किंग में अपनी साथी बताई जा रही महिला को गोली मार दी थी।

महिला को भी मारी गोली
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला और बच्चे के साथ लगभग दो हफ्ते से पिट्सबर्ग मोटल में रह रहा था। उसका पता पिट्सबर्ग के उत्तरी हिस्से में पेज स्ट्रीट पर भी दर्ज है। राकेश को गोली मारने से कुछ देर पहले ही बंदूकधारी ने कथित तौर पर मोटल पार्किंग में अपनी साथी बताई जा रही महिला को गोली मार दी थी। पुलिस के अनुसार, महिला अपनी कार में बच्चे के साथ बैठी थी, तभी हमलावर पहुंचा और गोली चला दी। गोली महिला के गर्दन में लगी।