अमेरिका में भारतीय मूल के मोटल मालिक की गोली मारकर हत्या, शूटर से पूछा था- क्या तुम ठीक हो?

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला और बच्चे के साथ लगभग दो हफ्ते से पिट्सबर्ग मोटल में रह रहा था। कुछ देर पहले ही बंदूकधारी ने कथित तौर पर मोटल पार्किंग में अपनी साथी बताई जा रही महिला को गोली मार दी थी।

US Pittsburgh Murder
वॉशिंगटन: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया स्थित पिट्सबर्ग में एक भारतीय मूल के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पीड़ित की पहचान 51 वर्षीय राकेश एहागबन के रूप में हुई है, जो रॉबिन्सन टाउनशिप स्थित पिट्सबर्ग मोटल चलाते थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि राकेश को 37 साल के यूजीन वेस्ट ने करीब से सिर में गोली मारी। पुलिस ने बताया कि मोटल मैनेजर एक कथित विवाद में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने वेस्ट से पूछा, क्या तुम ठीक हो दोस्त? यह बातचीत मोटल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

महिला को भी मारी गोली

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला और बच्चे के साथ लगभग दो हफ्ते से पिट्सबर्ग मोटल में रह रहा था। उसका पता पिट्सबर्ग के उत्तरी हिस्से में पेज स्ट्रीट पर भी दर्ज है। राकेश को गोली मारने से कुछ देर पहले ही बंदूकधारी ने कथित तौर पर मोटल पार्किंग में अपनी साथी बताई जा रही महिला को गोली मार दी थी। पुलिस के अनुसार, महिला अपनी कार में बच्चे के साथ बैठी थी, तभी हमलावर पहुंचा और गोली चला दी। गोली महिला के गर्दन में लगी।

Spread the love