कनाडा में भारतीय छात्र शिवांक की हत्या, टोरंटो कैंपस के पास दिनदहाड़े मारी गई गोली

ओटावा: कनाडा में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। टोरंटो में यूनिवर्सिटी के पास दिनदहाड़े उनकी हत्या की गई है। भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने गुरुवार को टोरंटो स्कारबोरो यूनिवर्सिटी कैंपस के पास गोलीबारी में 20 साल के भारतीय डॉक्टरेट स्टूडेंट शिवांक अवस्थी की मौत की जानकारी देते हुए इस घटना पर दुख जताया है। टोरंटो पुलिस ने कहा है कि उसकी टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

भारत के दूतावास ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘हम कनाडा में टोरंटो स्कारबोरो यूनिवर्सिटी कैंपस के पास एक दुखद गोलीबारी की घटना में युवा भारतीय डॉक्टरेट स्टूडेंट शिवांक अवस्थी की दुखद मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं। दूतावास इस मुश्किल समय में पीड़ित परिवार के संपर्क में है और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर सभी जरूरी सहायता दे रहा है।’

पुलिस का आया बयान

टोरंटो पुलिस ने बताया कि शिवांक अवस्थी को मंगलवार को हाइलैंड क्रीक ट्रेल ओल्ड किंग्स्टन रोड इलाके में गोली मारी गई। जानकारी होने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तब शिवांक दम तोड़ चुके थे। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली।

शिवांक की हत्या से टोरंटो स्कारबोरो यूनिवर्सिटी के छात्रों में डर और गुस्सा है। रेडिट पर पोस्ट में एक छात्र ने बताया कि शिवांक अवस्थी तीसरे साल के लाइफ साइंसेज के छात्र थे। कैंपस वैली के अंदर उनको गोली मारे जाने से सुरक्षा के बारे में छात्रों के बीच चिंता पैदा हो गई है। छात्रों का कहना है कि अब वह कैंपस में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

शिवांक अवस्थी टोरंटो स्कारबोरो यूनिवर्सिटी की चीयरलीडिंग टीम के सदस्य थे। उनकी मौत पर टीम ने कहा, ‘हम अपने प्यारे शिवांक अवस्थी के अचानक चले जाने से बहुत दुखी और सदमे में हैं। यह याद करते हुए कि कैसे वह अपने प्रोत्साहन और समर्थन से अभ्यास के दौरान सभी का हौसला बढ़ाते थे।

Spread the love