भारत के लिए सीरीज हार के साथ ‘कोढ़ में खाज’, मार्करम ने सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड भी छीना

गुवाहाटी: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज पूरी तरह बुरा सपना साबित हुई है। कोलकाता टेस्ट के बाद गुवाहाटी टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाजी की ऐसी दुर्गति हुई है, जैसी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कभी देखने को नहीं मिली है। इस बुरे हाल में गुवाहाटी टेस्ट के दौरान एक और ऐसी बात हुई है, जिसे कहा जा सकता है कि ये भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ‘कोढ़ में खाज’ जैसा है। दरअसल, इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर एडेन मार्करम ने अपने स्पिनर्स की गेंदों पर कैच लपकने का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। उन्होंने 9 कैच लपके हैं। इससे भी बड़ी बात ये है कि उन्होंने यह रिकॉर्ड एक भारतीय से ही छीना है। एकतरफ अफ्रीका ने सीरीज में टीम इंडिया को उसी के घर में क्लीन स्वीप करके घरेलू पिचों के बेताज बादशाह का ताज छीना है तो मार्करम ने भारतीय फील्डर का सबसे ज्यादा कैच का लपकने का ताज हथिया लिया है।

रहाणे ने श्रीलंका के खिलाफ लपके थे 8 कैच

भारत के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ( Ajinkya Rahane ) ने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक मैच में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड बनाया था। रहाणे ने गाले टेस्ट के दौरान 8 कैच लपके थे, जो विकेटकीपर के अलावा किसी अन्य फील्डर के एक मैच में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड था।

Spread the love