पौष्टिक आहार के महत्व के संबंध में दी गई जानकारी

राजनांदगांव। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह अंतर्गत डोंगरगांव विकासखंड के आंगनबाड़ी केन्द्र ग्राम जंगलपुर में कन्या भोज का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम द्वारा अभिभावकों को स्थानीय उपलब्ध पौष्टिक आहार के महत्व के संबंध में जानकारी दी गई। इसी तरह सेक्टर शीतला माता के आंगनबाड़ी केंद्र बलदेव बाग क्रमांक 1 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत पोषण माह के तहत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, अन्नप्राशन, स्वस्थ शिशु और माता का सम्मान किया गया। साथ ही हितग्राहीयों को विभागीय योजनाएं सुकन्या समृद्धि, सक्षम योजना, प्रधानमंत्री मातृव वंदन योजना, महिला सुरक्षा, साइबर फ्रॉड से बचाव, घरेलू हिंसा कानून, पोषण एवं स्वास्थ्य की जानकारी, उचित खान पान गर्भावस्था देखभाल, मिलेट्स तिरंगा भोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान गर्भवती, शिशुवती माता, समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आरोग्य समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।

Spread the love