इंडिगो ने जवाब देने के बजाय मांगी मोहलत, इस पर डीजीसीए ने क्‍या किया?

नई दिल्ली: देशभर में दो दिसंबर से इंडिगो की ग्राउंड हुई फ्लाइटों की वजह से लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मामले में इतने अधिक लोगों के परेशान होने के छठे दिन जाकर एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स और सीओओ इसिद्रे पोरक्यूरेस ओरिया को शनिवार शाम कारण बताओ नोटिस जारी किए थे। दोनों अधिकारियों को थमाए गए नोटिसों में 24 घंटे का समय देते हुए रविवार शाम रात आठ बजे तक जवाब देने के आदेश दिए गए थे। लेकिन, दोनों अधिकारियों ने नोटिसों पर दिए गए जवाब में डीजीसीए से सोमवार शाम 6 बजे तक की मोहलत मांगी। इसे डीजीसीए ने अपनी मंजूरी दे दी।

मामले में सूत्रों ने बताया कि इंडिगो के इन दोनों अधिकारियों ने रविवार रात आठ बजे तक डीजीसीए के कारण बताओ नोटिस में इस बात पर कोई स्‍पष्‍टीकरण नहीं दिया कि कैसे उनकी लगभग सारी फ्लाइट ग्राउंड हुई। जबकि एफडीटीएल के नए नियमों के मामले में डेढ़ साल पहले ही सभी एयरलाइंस को अवगत करा दिया गया था। बावजूद इसके इंडिगो की ओर से लोगों को फ्लाइट कैंसल और डिले करने के रूप में भारी समस्या पैदा की गई। डीजीसीए ने इंडिगो के ऊपर अभी तक न तो कोई भारी पेनेल्टी लगाई है और न ही कोई एक्शन लिया है।]

अब सोमवार शाम 6 बजे तक देना है जवाब

हां, रविवार रात 8 बजे इंडिगो के उक्त दोनों अधिकारियों के जवाब में उनकी ओर से मांगी गई 24 घंटे की मोहलत और दे दी। इंडिगो के सीईओ पीटर एल्‍बर्स और सीओओ इसिद्रे ने डीजीसीए को कहा कि चूंकि वह इस मामले में अपनी डिटेल प्रस्तुति देना चाहते हैं। लेकिन, ग्राउंड हुई एयरलाइंस को फिर से उड़ाने के लिए उधर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में उनकी तरफ से आठ दिसंबर (सोमवार) की शाम 6 बजे तक डीजीसीए को इसके कारणों में डिटेल जवाब दे दिया जाएगा। इसे देखते हुए डीजीसीए ने इंडिगो के दोनों अधिकारियों को सोमवार शाम 6 बजे तक जवाब देने की मोहलत दे दी।

कई अफसरों पर ग‍िर सकती है गाज

सूत्रों का यह भी कहना है कि केवल इंडिगो के ऊपर ही नहीं बल्कि डीजीसीए में भी कुछ अफसरों के ऊपर गाज गिर सकती है। इसमें चीफ फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर समेत कुछ अन्य अफसर शामिल हो सकते हैं। बताया जाता है कि शनिवार को विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने इंडिगो के सीईओ पीटर एल्‍बर्स और अन्य अधिकारियों को तलब किया था। इसमें एक घंटे से अधिक समय केंद्रीय मंत्री सीईओ से मिले। खुद केंद्रीय मंत्री नायडू मंत्रालय से शनिवार रात 10:30 बजे के बाद निकले।

Spread the love