ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दो बड़े नाम पैट कमिंस और ट्रेविस हेड ने साल भर फ्रेंचाइजी टी20 टूर्नामेंट खेलने के लिए मोटी रकम वाले प्रस्तावों को ठुकरा दिया है। यह खुलासा हुआ है कि एक आईपीएल फ्रेंचाइजी ने इन दोनों खिलाड़ियों को हर साल 10 मिलियन डॉलर (लगभग 58.2 करोड़ रुपये) का प्रस्ताव दिया था ताकि वे विभिन्न टी20 लीगों में उस फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व कर सकें। इसके बावजूद कमिंस और हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखा है।
दोनों खिलाड़ियों को मिला था ऑफर
पैट कमिंस जो ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान हैं आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। पिछले साल की नीलामी में उन्हें 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, लेकिन बाद में उन्होंने 18 करोड़ रुपये में रिटेन होने का फैसला किया। वह सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भी हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रिकेटर सालाना लगभग 1.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 8.74 करोड़ रुपये) कमाते हैं। हालांकि पैट कमिंससालाना लगभग 3 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 17.48 करोड़ रुपये) कमाते हैं।
ट्रेविस हेड को कितने पैसे मिलते?
वहीं, ट्रेविस हेड को आईपीएल 2024 की नीलामी में हैदराबाद ने 6.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण 2025 सीजन के लिए उन्हें 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है जिससे उनकी सैलरी दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है। यह भी सामने आया है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की कमाई देश के अन्य शीर्ष खिलाड़ियों की तुलना में काफी कम है