IPS पुष्कर शर्मा को NIA में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए किया गया रिलीव

रायपुर।   2018 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ अधिकारी पुष्कर शर्मा को राज्य सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव कर दिया है। भारत सरकार ने उन्हें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में पदस्थ किया है। इससे पहले पुष्कर शर्मा रायपुर में वीआईपी सुरक्षा बटालियन में सेनानी के पद पर तैनात थे। पुष्कर शर्मा ने 17 दिसंबर 2018 को आईपीएस की सेवा ज्वाइन की थी। उन्होंने हैदराबाद स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी से प्रशिक्षण पूरा किया। प्रशिक्षण के बाद फील्ड ट्रेनिंग के

दौरान उन्हें प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में रायगढ़ जिले में पोस्टिंग दी गई। रायगढ़ में तैनाती के पश्चात पुष्कर शर्मा अंबिकापुर में सीएसपी रहे

अंबिकापुर के बाद उन्हें नारायणपुर जिले में एडिशनल एसपी नक्सल ऑपरेशन के पद पर तैनात किया गया। उनकी पहली पुलिस अधीक्षक (एसपी) पोस्टिंग नारायणपुर जिले में हुई। नारायणपुर में सफल कार्यकाल के बाद उन्हें सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का एसपी बनाया गया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव हासिल किया। पुष्कर शर्मा मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और अपने करियर में उत्कृष्ट कार्य और नक्सल ऑपरेशन में सक्रिय भूमिका के लिए जाने जाते हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए उन्हें दिल्ली भेजा गया है, जहां वे राष्ट्रीय जांच एजेंसी के विभिन्न सुरक्षा और जांच मामलों में जिम्मेदारियां निभाएंगे। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने पुष्कर शर्मा को रिलीव करते हुए उनके उत्कृष्ट कार्य और सेवा के लिए प्रशंसा व्यक्त की।

अधिकारियों का कहना है कि उनके अनुभव और कार्यकुशलता का लाभ अब राष्ट्रीय स्तर पर भी मिलेगा। वीआईपी सुरक्षा बटालियन में तैनाती के दौरान पुष्कर शर्मा ने कई महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रबंधों और वीआईपी संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में तैनाती से न केवल उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अनुभव मिलेगा, बल्कि NIA की जांच और सुरक्षा कार्य में उनकी दक्षता भी बढ़ेगी। पुष्कर शर्मा के करियर का यह नया अध्याय राष्ट्रीय सुरक्षा और जांच कार्यों में उनके योगदान को और अधिक प्रभावशाली बनाएगा। उनके अनुभव, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्य और पुलिसिंग की विशेषज्ञता उन्हें NIA में महत्वपूर्ण मामलों के संचालन में मदद करेगी। राज्य सरकार और पुलिस विभाग ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और आश्वस्त किया है कि उनके अनुभव का फायदा भविष्य में छत्तीसगढ़ और केंद्र सरकार दोनों को मिलेगा

Spread the love