अमेरिका को दिया सबसे खतरनाक हथियार, ईरान बना रहा ट्रंप के ‘महल’ तक हमला करने वाली परमाणु मिसाइल, नेतन्याहू का खुलासा

वॉशिंगटन: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार विकसित करने का दावा किया है। उन्होंने यह भी बताया कि इजरायल ने इस हथियार को विकसित करके अमेरिका को सौंप दिया है। सोमवार को बेन शापिरो के साथ एक इंटरव्यू में नेतन्याहू ने दावा किया कि इजरायल अमेरिका को सबसे उन्नत हथियार देता है। उन्होंने कहा, ऐसी चीजें जो किसी भी महाशक्ति के पास नहीं हैं, इजरायल ने विकसित कीं और अमेरिका के साथ साझा कीं। हालांकि, नेतन्याहू ने यह नहीं बताया कि वह किस हथियार की बात कर रहे हैं।

इसके साथ ही नेतन्याहू ने यह भी कहा कि ईरान अब अंतरमहाद्वीपीय परमाणु बैलिस्टिक मिसाइलें विकसित कर रहा है, जो न्यूयॉर्क, शहर, वॉशिंगटन, बोस्टन और मियामी के साथ ही ट्रंप के मार-ए-लागो पर परमाणु हमला कर सकती हैं। नेतन्याहू ने कहा कि ‘ईरान किसी भी अमेरिकी शहर को ब्लैकमेल कर सकता है। लोग इस पर विश्वास नहीं करते।

ईरान की खतरनाक परमाणु मिसाइल

नेतन्याहू ने कहा, ‘ईरान 8000 किमी की दूरी तक हमला करने वाली बैलिस्टिक मिसाइलें विकसित कर रहा है। इसमें 3000 किलोमीटर औऱ जोड़ दें, तो वे अमेरिका के पूर्वी तट तक पहुंच सकती हैं।’ नेतन्याहू ने चेतावनी दी और कहा, ‘यह वाकई एक बड़ा खतरा है। आप इन लोगों की परमाणु गन के नीचे नहीं रहना चाहेंगे, जो अमेरिका मुर्दाबाद के नारे लगाते हों।’ उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि इजरायल इसे दूर रखने में अच्छा काम कर रहा है।

इजरायल और अमेरिका में रक्षा सहयोग

इसी इंटरव्यू में नेतन्याहू ने इजरायल और अमेरिका के बीच रक्षा समझौते के फायदों के बारे में बताया, जिसमें इजरायल में विकसित हथियार शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इजरायल अमरिका के साथ मिलकर ऐसे आक्रामक हथियार विकसित कर रहा है, जो किसी भी सुपरपावर के पास नहीं हैं। उन्होंने कहा, दुनिया के सबसे उन्नत हथियार इजरायल ने विकसित किए हैं और अमेरिका के साथ साझा किए गए हैं।

Spread the love