इस महीने के अंतिम सप्ताह में एमपी आएंगे जेपी नड्‌डा:दिल्ली में सीएम ने की मुलाकात, 4 मेडिकल कॉलेजों का करेंगे भूमिपूजन

सीएम डॉ. मोहन यादव बुधवार दोपहर को अचानक दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मुलाकात की।

नड्‌डा से मुलाकात के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया हमारे एमपी में चार मेडिकल कॉलेजों का पीपीपी मोड पर भूमिपूजन होने वाला है। चार नए मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन कार्यक्रम प्रस्तावित है। ये मेडिकल कॉलेज पन्ना, बैतूल, कटनी और धार में शुरू होंगे।

सीएम ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री नड्‌डा जी दिसंबर के अंतिम सप्ताह में समय दे रहे हैं। मध्य प्रदेश अलग-अलग क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है। ऐसे में उनका मध्य प्रदेश की धरती पर अभिनंदन है।

NTPC के चेयरमैन गुरदीप सिंह ने बुधवार को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट की। उन्होंने सीएम को ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में हुए एग्रीमेंट की प्रोग्रेस की जानकारी दी। नरसिंहपुर जिले के गाडरवाड़ा में 6000 करोड़ की लागत से स्थापित होने वाली 660 मेगावॉट की दूसरी इकाई के भूमिपूजन की तैयारियों के बारे में चर्चा की। एनटीपीसी के चेयरमेन ने NTPC की ओर से परमाणु संयंत्र और सोलर प्लांट लगाने के लिए राज्य के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।

Spread the love