करण देओल को सता रही है बड़े पापा धर्मेंद्र की याद, जन्मदिन पर किया दिल कचोटने वाला पोस्ट, छलक उठेंगे आंसू

इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के जन्मदिन के मौके पर हर कोई उन्हें याद कर रहा है। उनके साथ बिताए पलों को साझा कर रहा है। ईशा देओल, सनी देओल, हेमा मालिनी और अभय देओल के बाद उनके पोते करण देओल ने भी अपने बड़े पापा के साथ एक खूबसूरत फोटो पोस्ट की है और लंबा-चौड़ा भावुक नोट लिखा है। जिस पर ‘गदर’ एक्टर का रिएक्शन आया है।

करण देओल अपने दादू धर्मेंद्र को बड़े पापा कहकर ही बुलाते थे। उन्होंने उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर इंस्टाग्राम पर पत्नी दिशा आचार्य और धरम जी के साथ फोटो शेयर की और लिखा, ‘बड़े पापा, मैं आपको देखते हुए बड़ा हुआ हूं, आप कैसे पेश आते थे, लोगों के साथ कैसा बर्ताव करते थे, लाइफ में चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न आए, आप हमेशा विनम्र रहते थे। आज मैं जो कुछ भी बनने की कोशिश करता हूं… एक शांत मन, एक नेक दिल, एक मजबूत इंसान… यह सब आपसे ही आता है। आप जब गले लगाते तो उससे गर्मजोशी आती। आपने बिना एक शब्द कहे ही सब ठीक कर देते थे। मुझे इन सबकी इतनी याद आती है, जितना बयां नही कर सकता।’

करण को सता रही है धर्मेंद्र की याद

एक्टर करण देओल ने आगे लिखा, ‘आप जैसा कोई कभी नहीं होगा बड़े पापा। मुझे उस तरह ढालने के लिए शुक्रिया, जो मुझे बड़े होने के बाद ही समझ आया। मुझे उस तरह से प्यार करने के लिए शुक्रिया, जैसा सिर्फ आप ही कर सकते थे। मैं आपको हर दिन अपने साथ रखता हूं। आई लव यू। मुझे आपकी याद आती है हमेशा। हैप्प बर्थडे।’

फैंस हुए भावुक

इस पोस्ट पर लोगों ने रिएक्ट किया है। हर किसी का दिल पसीज गया। सभी ने रेड हार्ट इमोजी के साथ लेजेंड को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आर हमेशा हमारी यादों में जिंदा रहोगे।’ एक ने लिखा, ‘हम आपको हमेशा याद रखेंगे।’

Spread the love