अहान पांडे और अनीत पड्डा के रिश्ते पर करण जौहर ने कर दिया कंफर्म! ‘सैयारा’ स्टार्स को बताया बॉलीवुड का अगला कपल

‘सैयारा’ इस साल की जबरदस्त हिट फिल्म रही। अहान पांडे और अनीत पड्डा दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में नए स्टार्स थे। इनकी एक्टिंग और केमिस्ट्री दोनों ही दिलों पर छा गई। फिल्म रिलीज होने के बाद इनके रिलेशनशिप को लेकर भी कयास लगाए गए। पर क्या अब करण जौहर ने इनके रिश्ते पर इशारों-इशारों में मुहर लगा दी!

करण जौहर हाल ही में सानिया मिर्जा के टॉक शो ‘सर्विंग इट विद सानिया’ में आए थे। उन्होंने होस्ट सानिया से बात करते हुए अहान पांडे और अनीत पड्डा के रिश्ते को लेकर बड़ा हिंट दिया। इसके बाद डेटिंग की चर्चा तेज हो गई है।

करण जौहर ने इशारों में लगा दी रिश्ते पर मुहर!

अहान और अनीत के रिश्ते को लेकर करण जौहर ने कहा, ‘अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। मुझे ज्यादा नहीं पता है, क्योंकि मैंने पता नहीं किया है।’ फैंस का कहना है कि करण ने बातों-बातों में रिवील कर दिया है कि दोनों रिश्ते में हैं, पर रिश्ते को अभी तक पब्लिकली नहीं किया है।

‘सैयारा’ फिल्म का कलेक्शन

‘सैयारा’ फिल्म के बारे में बता दें कि ये 18 जुलाई 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। इसका डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया था और यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था। 45 करोड़ में बनी फिल्म ने 550 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। इसमें अहान और अनीत के अलावा आलम खान, राजेश कुमार, गीता अग्रवाल शर्मा, वरुण बडोला, शाद रंधावा सहित कई सितारे नजर आए थे।

‘सैयारा’ ओटीटी रिलीज

अगर आप थिएटर्स में इस फिल्म को देखने से चूक गए हैं तो घर बैठकर भी इसे देख सकते हैं। कृष और वाणी की लव स्टोरी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
Spread the love