तैमूर के स्कूल फंक्शन में करीना खा रही थीं समोसा, करण जौहर ने बना लिया वीडियो पर करिश्मा की बेटी पर टिकीं नजरें

करीना कपूर हाल ही बेटे तैमूर के स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में शामिल हुईं। साथ में करिश्मा कपूर भी थीं। इस दौरान करीना बेटे के स्कूल में मजे से समोसा खाती नजर आईं। करीना जब समोसा खा रही थीं, तो करण जौहर ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में करण जौहर बता रहे हैं कि किस तरह करीना सब डाइट-वाइट छोड़कर समोसा खाने पर टूट पड़ीं। करीना के एक्सप्रेशन भी कमाल के हैं। वह करण को देखती हैं और फिर मजे से समोसे का स्वाद लेने लगती हैं।

करण जौहर ने डियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में वह कह रहे हैं, ‘ये देखिए करीना कपूर स्कूल के फंक्शन में क्या करती हैं… समोसा खाती हैं। यह उन सभी लोगों के लिए, जो सोचते हैं कि वो डाइट पर हैं।’ यह सुनकर करीना ने तुरंत जवाब दिया, ‘नहीं, मैं नहीं हूं। फिर करण ने कहा, ‘देखो ये क्या खा रही हैं। एक बड़ा सा समोसा। मुझे तुम पर गर्व है, बेबो। मुझे तुम पर गर्व है। तुम मेरी कार्बी डॉल हो। मुझे बहुत अच्छा लगता है।’ इस पर करीना ने करण जौहर को तीखी नजर से देखा और फिर खुश होकर समोसा खाने लगीं।

करीना से ज्यादा करिश्मा की बेटी पर अटकीं नजरें

हालांकि, वीडियो में करीना से ज्यादा करिश्मा कपूर की बेटी समायरा पर लोगों की नजरें ठहर गईं। वह मौसी करीना के बराबर में बैठी थीं और साथ में करिश्मा भी। वीडियो में एक तरफ करीना समोसा खाने में मशगूल हैं, तो दूसरी ओर समायरा किसी बात पर जोर-जोर से हंस रही हैं। और लोग उनकी इसी अदा के कायल हो गए। एक ने लिखा, ‘करिश्मा की बेटी साइड में कितनी क्यूट लग रही है।’ एक और ने लिखा, ‘बहुत ही खूबसूरत।

करीना के समोसा खाने पर यूजर्स ने लिए मजे

वहीं कई यूजर्स ने करीना के समोसा खाने पर मजे लिए। एक यूजर ने लिखा, ‘अमीरों का समोसा।’ एक यूजर का कमेंट है, ‘अब तो समोसे की बिक्री बढ़ जाएगी।’ एक और कमेंट आया, ‘अंबानी स्कूल के समोसे क्या सोने के हैं?’ एक ने लिखा, ‘अंबानी के स्कूल के फंक्शन में भी समोसे मिल रहे।’धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में करीना के अलावा बॉलीवुड के स्टार्स अपने बच्चों की अचीवमेंट का जश्न मनाने के लिए शामिल हुए थे। इनमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय भी बेटी आराध्या के लिए पहुंचे। करण जौहर भी बच्चों यश और जूही को सपोर्ट करने पहुंचे।

Spread the love