KBC17 को मिला दूसरा करोड़पति, झारखंड के बिप्लब ने पलक झपकते ही दिया 1 करोड़ के इस सवाल का जवाब

क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17’ को अपना दूसरा करोड़पति मिल गया है। झारखंड के रांची से आए बिप्लब बिस्वास ने 1 करोड़ के सवाल का पलक झपकते भर में जवाब दिया, जिससे अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए। उनकी जीत के बद होस्ट ने उन्हें खुशी से गले भी लगा लिया। और ढेर सारी बधाई दी। लेकिन उन्होंने किस सवाल का क्या जवाब दिया, आइए वो जानते हैं।

‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के बीते एपिसोड की शुरुआत अमिताभ बच्चन ने फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट से की। पहले राउंड में ही बिप्लब बिस्वास ने सही जवाब दिया और हॉटसीट पर बैठ गए। हालांकि इसके पहले कंटेस्टेंट ने होस्ट से गले लगने की इच्छा जताई। फिर बताया कि वह CRF में बतौर इंस्पेक्टर कार्यरत हैं और छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पोस्टेड हैं। इस दौरान प्रतियोगी ने जंगल की कठिन परिस्थितियों और वहां जिंदा रहने के स्ट्रगल के बारे में बताया। इसके अलावा, वह अपने साथियों के बलिदान के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए। जिसके बाद बिग बी ने उन्हें सांत्वना दी।

अमिताभ बच्चन ने बिप्लब को घर पर बुलाया

फिर खेल शुरू हुआ। कंटेस्टेंट ने बिना लाइफलाइन का इस्तेमाल किए सही जवाब देते-देते 50 हजार रुपये का जवाब दे दिया। इसके बाद उन्होंने सुपर संदूक खेला और 10 सवालों का जवाब देकर 1 लाख रुपये जीते, जो कि सीधे उनके अकाउंट में डिपॉजिट हो गए। इसके बाद अमिताभ ने बिप्लब और उनके परिवार को अपने घर पर डिनर पर आने के लिए इन्वाइट भी किया।

बिप्लब बिस्वास ने 1 करोड़ का दिया झट से जवाब

बिप्लब ने 12,50,000 रुपये का भी सवाल खेला और ऑडियंस पोल का सहारा लेकर सही जवाब दिया और 25 लाख की तरफ बढ़ गए। ऐसे करते-करते उन्होंने 50 लाख और फिर 1 करोड़ का सवाल खेला। उनसे पूछा गया, ‘उस जहाज का नाम क्या था जिसने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को फ्रांस से अमेरिका पहुंचाया था?’ बिना समय लिए उन्होंने कहा- इसेरे।

बिप्लब अब खेलेंगे 7 करोड़ का सवाल

बिप्लब ने कहा कि वह किसी का समय बर्बाद नहीं करना चाहते और इसीलिए वह ऑप्शन डी के साथ जाएंगे। दरअसल, उन्हें जहाज चलाने वाले नाविक का नाम भी पता था। बिप्लब ने बिना किसी परेशानी के इतनी जल्दी 1 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब देकर होस्ट को चौंका दिया। कंटेस्टेंट ने 1 करोड़ रुपये के साथ-साथ एक कार भी जीती। और अब अगले एपिसोड में वह 7 करोड़ रुपये का सवाल भी खेलेंगे।

Spread the love