कृति सेनन ने बहन नूपुर के संगीत में उड़ाया गर्दा, ‘लॉलीपॉप’ गाने पर लगाए ठुमके, तो यह बोले यूजर्स

कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन की शादी का जश्न शुरू हो चुका है। नुपूर की सिंगर स्टेबिन बेन से उदयपुर में शादी हो रही है। हाल ही नुपूर की संगीत सेरिमनी हुई, जिसमें कृति सेनन ने महफिल लूट ली। उन्होंने हिट भोजपुरी गाने ‘लगावे तू जब लिपिस्टिक’ पर जोरदार डांस किया। साथ में एक्टर वरुण शर्मा ने भी जबरदस्त ठुमके लगाए। संगीत सेरिमनी से कृति सेनन के डांस वीडियोज सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

इन पर यूजर्स के भी मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने तो ‘रेडिट’ पर वायरल हुए कृति सेनन के डांस वीडियो पर लिख दिया कि बेटा छोटी बहन की तो शादी हो गई, तुम कब करोगी? कृति ने मां के साथ भी एक स्पेशल डांस परफॉर्म किया, जो उन्होंने नूपुर के लिए प्लान किया था। यह बेहद भावुक पल था।

बहन के संगीत में एक के बाद एक कई गानों पर नाचीं कृति सेनन

कृति सेनन ने बहन के संगीत में एक के बाद एक कई हिंदी और भोजपुरी गानों पर डांस की झड़ी लगा दी। उनके ठुमके और लटके-झटके देख सब खुश हो गए। मजेदार तो तब हुआ, जब वरुण शर्मा ‘लगावे तू जब लिपिस्टिक’ पर डांस कर रहे थे, और कृति बीच में पहुंच गईं। फिर तो उन्होंने ऐसे ठुमके लगाए कि सब देखते रह गए। इस वीडियो पर यूजर्स ने काफी कमेंट किए हैं।

यूजर्स ने कृति सेनन का डांस देख यह सब कहा

एक ने लिखा है, ‘क्या भोजपुरी गाने बड़े लोगों की शादियों में भी बजते हैं?’ एक ने लिखा, ‘भई, भोजपुरी गाने पर तो कृति ने गर्दा उड़ा दिया।’ एक बोला, ‘वाह लॉलीपॉप गाना इस लेवल की शादियों में भी बज रहा है।’ एक यूजर ने कृति के लिए लिखा, ‘कृति को देख रिश्तेदार बोल रहे होंगे कि बेटा छोटी बहन की शादी हो गई, तू कब करेगी?’

कृति सेनन ने मां के साथ दी भावुक परफॉर्मेंस

नूपुर सेनन के संगीत से एक और वीडियो सामने आया, जिसमें कृति मां के साथ बहन के लिए एक इमोशनल परफॉर्मेंस देती दिखीं। दोनों ने नूपुर की बलाएं लीं और खूब प्यार लुटाया।

11 जनवरी को नूपुर की स्टेबिन बेन संग उदयपुर में शादी

मालूम हो कि नूपुर और स्टेबिन बेन की शादी की रस्में हल्दी के साथ शुरू हुई थीं। अब कपल 11 जनवरी को ईसाई रीति-रिवाजों से शादी करेगा। नूपुर और स्टेबिन बेन काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। नूपुर ने हाल ही सगाई की तस्वीरें शेयर कर रिलेशनशिप पब्लिक किया था। कुछ दिन पहले ही नूपुर और स्टेबिन शादी के लिए उदयपुर पहुंचे हैं।

Spread the love