नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने दो बड़ी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। मिंट की एक रिपोर्ट के मताबिक एलआईसी ने अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 10% से ऊपर कर ली है। साथ ही सरकारी कंपनी एनबीसीसी इंडिया में भी एलआईसी ने अपनी हिस्सेदारी करीब 4.5% तक बढ़ा दी है। एसीसी के अलावा अडानी ग्रुप की कई और कंपनियों में भी एलआईसी की हिस्सेदारी है।
रिपोर्ट के मुताबिक एलआईसी ने ओपन मार्केट से एसीसी के 37,82,029 शेयर खरीदे हैं। यह कंपनी की कुल इक्विटी का 2.014% है। इस खरीद के बाद एसीसी में एलआईसी की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 1,98,97,064 शेयर हो गई है जो यह कंपनी के पेड-अप शेयर कैपिटल का 10.596% है। एलआईसी ने 20 मई 2025 से 25 नवंबर 2025 के बीच ये शेयर खरीदे हैं। इससे पहले एलआईसी के पास एसीसी के 1,61,15,035 शेयर थे, जो कंपनी की कुल शेयर कैपिटल का 8.582% था।