मथुरा: पुलिस के सामने बेखौफ दबंगों ने युवक को सड़क पर दौड़ाकर पीटा, आरोपी फरार और वीडियो वायरल

 मथुरा: उत्तर प्रदेश केमथुरा जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब उन्हें पुलिस का भी डर नहीं रह गया है। ताजा मामला मथुरा के नेशनल हाईवे का है। यहां मंडी चौराहे के पास ‘पंजाबी रसोई’ रेस्टोरेंट के सामने बीच सड़क पर जमकर दबंगई देखने को मिली। पहलवानों और दबंगों के एक गुट ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए न केवल एक शख्स की बेरहमी से पिटाई की, बल्कि पुलिस की गाड़ी के सामने भी नहीं रुके।

घटना के समय थार, स्कॉर्पियो और क्रेटा जैसी लग्जरी गाड़ियों और बाइकों पर सवार होकर आए कई दबंगों ने अचानक एक सफेद रंग की क्रेटा कार को घेर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने लाठी-डंडों से कार पर हमला बोल दिया और उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसी बीच हाईवे पर पुलिस की पीआरवी (PRV) पहुंच गई।

युवक को पुलिस के सामने पीटा

पुलिस ने दबंगों को रोकने के लिए लगातार सायरन बजाया, लेकिन हमलावरों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। वे पुलिस की मौजूदगी में ही एक युवक को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटते रहे।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

दबंगई की यह पूरी घटना पास खड़े राहगीरों ने अपने मोबाइल में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि कैसे अपराधी बेखौफ होकर लाठियां भांज रहे हैं, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनकर सायरन बजाने तक सीमित रही।

वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

Spread the love