ब्राह्मणों की बेटियों के बारे में आईएएस अधिकारी और अजाक्स के नए प्रांताध्यक्ष संतोष वर्मा द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में मंत्रालय में आज प्रदर्शन होगा। इसके बाद आईएएस वर्मा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर सवर्ण कर्मचारी उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल को ज्ञापन सौंपेंगे। यह प्रदर्शन दोपहर बाद होने वाली कैबिनेट बैठक के पहले किया जाएगा।
मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष इंजीनियर सुधीर नायक ने कहा कि मंगलवार को ठीक 12 बजे वल्लभ भवन क्रमांक 3 की तीसरी मंजिल पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के कक्ष के सामने सभी सवर्ण कर्मचारी-अधिकारी जुटेंगे और इसके बाद डिप्टी सीएम शुक्ल को ज्ञापन सौंपेंगे। आईएएस वर्मा के बयान के विरोध में आए कर्मचारी-अधिकारी वर्मा के विरुद्ध आईएएस सर्विस रूल के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की मांग करेंगे।
यह बयान दिया था वर्मा ने अजाक्स संगठन के जिस कार्यक्रम में रविवार को सीनियर आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा को संगठन का प्रांताध्यक्ष चुना गया उसमें वर्मा ने कहा था कि जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनता तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए।
ब्राह्मण समाज भी दे चुका है चेतावनी अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्र ने भी आईएएस संतोष वर्मा का बयान अखिल भारतीय सेवा आचरण के विरुद्ध बताते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जहां लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना योजना चलाई जाती हो देश के प्रधानमंत्री बेटी-बचाओ, बेटी-बढ़ाओ अभियान चलाते हों, उस सरकार में एक अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी द्वारा बेटियों के संबंध में अनर्गल टिप्पणी करना ठीक नहीं है। जब तक आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा को निलंबित करके गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक ब्राह्मण समाज शांत नहीं बैठेगा।