विश्वकप विजेता क्रांति गौड़ को MP सरकार देगी 1 करोड़:भोपाल में सीएम ने की घोषणा

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की सदस्य और मध्यप्रदेश के छतरपुर की बेटी क्रांति गौड़ को राज्य सरकार 1 करोड़ रुपए का इनाम देगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

सीएम ने भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छतरपुर की बेटी ने प्रदेश का मान बढ़ाया है।उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी एमपी के युवा खिलाड़ी खेलों में ऐसी ही भूमिका निभाते रहेंगे।

इससे पहले सोमवार को क्रांति ने वीडियो कॉल पर परिजनों से बात की। क्रांति ने कहा कि हमने जो सपना देखा था वो जल्द पूरा हो गया। बता दें कि क्रांति के क्रिकेट के सपने को जिंदा रखने के लिए भाई और मां ने त्याग किए थे। मां ने अपने गहने तक बेच दिए थे।

आर्थिक तंगी से राष्ट्रीय गौरव तक का सफर

क्रांति गौड़ का सफर बेहद संघर्ष भरा रहा है। उनका परिवार घुवारा गांव की पुलिस चौकी के सामने स्थित दो कमरे के सरकारी पुलिस क्वार्टर में रहता है।

पारिवारिक स्थिति: क्रांति के पिता मुन्ना सिंह पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक थे, जो साल 2011 से सस्पेंड चल रहे हैं। परिवार के पास न तो अपनी कोई जमीन है और न ही खुद का मकान।

भाई और मां का त्याग: क्रांति ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर थी कि कई बार खाने की भी परेशानी हुई। बड़े भाई मयंक ने दिल्ली में कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम कर घर की स्थिति को संभाला और क्रांति के क्रिकेट किट व अन्य खर्चों को पूरा किया। क्रिकेट के सपने को जिंदा रखने के लिए उनकी मां नीलम ने अपने गहने तक बेच दिए थे।

लड़कों के साथ खेलकर बनीं ‘मैन ऑफ द मैच’

8 साल की उम्र में क्रांति ने अपने घर के सामने बने मैदान में गांव के लड़कों के साथ टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उनके पड़ोसी और दोस्तों ने बताया कि शुरुआती दिनों में एक बिजली के खंभे का टूटा हिस्सा ही उनका स्टम्प होता था।

  • पहला ब्रेक: साल 2017 में एक लोकल टूर्नामेंट में सागर जिले की टीम का एक खिलाड़ी बीमार पड़ा तो उन्हें क्रांति को अपनी टीम में खेलने का मौका दिया। यह पहला मौका था, जब क्रांति ने लड़कों के टूर्नामेंट में लेदर बॉल से खेला।
  • प्रदर्शन और कोचिंग: उस मैच में क्रांति ने 26 रन बनाए और 2 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। यह प्रदर्शन देखकर छतरपुर के एक क्रिकेट कोच प्रभावित हुए और क्रांति ने 2018 से उनकी अकादमी में ट्रेनिंग शुरू कर दी।
  • गांव में रात भर मना जश्न दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच को क्रांति के परिजनों और पड़ोसियों ने घर के सामने एक छोटी एलईडी टीवी पर देखा। जीत के हर चौके-छक्के और विकेट पर आतिशबाजी की गई। जीत की घोषणा से 10 ओवर पहले ही ग्रामीणों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था। जीत के बाद पूरा गांव ‘भारत माता की जय’ और ‘चक दे इंडिया’ के नारों से गूंज उठा।

  • मुख्यमंत्री ने ‘समाधान योजना 2025-26’ की भी शुरुआत

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को ही एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी, अरेरा कॉलोनी से ऊर्जा विभाग की समाधान योजना 2025-26 की भी शुरुआत की।

    • योजना का लाभ: इस योजना के तहत घरेलू, गैर-घरेलू, कृषि और औद्योगिक श्रेणी के उन बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, जिनके बिल तीन माह या उससे अधिक समय से बकाया हैं।
    • छूट और भुगतान: उपभोक्ताओं को बकाया बिल पर लगने वाले सरचार्ज (अधिभार) राशि में छूट दी जाएगी। अधिकतम छूट की सीमा 1 करोड़ रुपए रखी गई है। उपभोक्ता बकाया राशि को एकमुश्त या अधिकतम छह किस्तों में जमा करा सकते हैं।
Spread the love