भोपाल में मुस्लिम समाज आज करेगा प्रदर्शन:रेप के आरोपी सलमान को फांसी देने की मांग, पुतले को फंदे पर लटकाने की तैयारी

मासूम से रेप के आरोपी सलमान के खिलाफ आज शहर में आक्रोश प्रदर्शन होने जा रहा है। न्यू भोपाल त्योहार मुस्लिम समाज और युवा संगठन दोपहर 12 बजे माता मंदिर चौराहे पर आरोपी सलमान को फांसी की सजा की मांग करेंगे। इस दौरान आरोपी के पुतले को फांसी पर लटकाने की भी योजना है। प्रदर्शन की अपील मुजाहिद सिद्दीकी, मोहम्मद साजिद खान एवं फैंस क्लब भोपाल द्वारा की गई है।

इधर, आरोपी को पकड़वाने में मदद करने वाले रिजवान को करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा ने 11 हजार रुपए का इनाम देकर सम्मानित किया है। राणा ने फोन पर रिजवान को इस साहसिक कदम के लिए बधाई भी दी।

बता दें कि आरोपी सलमान को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया था। उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आरोपी पर गौहरगंज की 6 साल की मासूम से रेप करने का आरोप है। पीड़िता का इलाज एम्स भोपाल में जारी है।

Spread the love