नई दिल्ली: म्यूचुअल फंड निवेशकों ने नवंबर महीने में बाजार पर फिर से भरोसा जताया है। तीन महीने की गिरावट के बाद इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 21% बढ़कर करीब 29,911 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, SIP के जरिए आने वाले निवेश में मामूली कमी आई है। डेट फंड्स से भी भारी पैसा निकाला गया है। इंडस्ट्री बॉडी एम्फी (AMFI) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़े से ये जानकारी सामने आई है। एम्फी के सीईओ वेंकट एन चलासनी ने कहा, लगातार आ रहे निवेश की वजह से इक्विटी स्कीमों ने बढ़त बनाई रखी है।
हालांकि Gold ETFS की चमक थोड़ी फीकी पड़ी है। इसमें निवेश अक्टूबर के 7,743 करोड़ रुपये से घटकर नवंबर में 3,742 करोड़ रुपये रह गया, जो दिखाता है कि सुरक्षित निवेश की मांग में थोड़ी कमी आई है। दूसरी तरफ, डेट MF (Debt) से नवंबर में 25,692 करोड़ रुपये निकल गए। ओवरनाइट फंड्स से 37,624 करोड़ रुपये और लिक्विड फंड्स से 14,051 करोड़ रुपये निकाले गए। हालांकि, निवेशकों ने मनी मार्केट (12,822 करोड़), अल्ट्रा शॉर्ट इयूरेशन (9,068 करोड़) और लो ड्यूरेशन फंड्स (5,800 करोड़) में पैसा लगाया।