निक जोनस ने पहली बार खाया हाजमोला, प्रियंका चोपड़ा ने बताया कैसा था पति का रिएक्शन

प्रियंका चोपड़ा हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4’ के पहले एपिसोड में नजर आई थीं और वहां उन्होंने खूब गपशप की थी। इस दौरान उन्होंने पति निक जोनस के बारे में भी काफी कुछ बताया था। जिसमें से हाजमोला से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था कि कैसे सिंगर को उसे न खाने की सलाह दी थी। बावजूद इसके उन्होंने उसे खाया था और जो रिएक्शन था, वो सुनकर सबकी हंसी छूट गई।

प्रियंका चोपड़ा ने कपिल शर्मा से कहा, ‘आप सोचो किसी अमेरिकन को आप हाजमोला खिलाओ।’ फिर कॉमेडियन ने पूछा, ‘हाजमोला खिलाई है आपने सीरियसली?’ तो एक्ट्रेस बोलीं, ‘दरअसल, मेरी दराज है, जिसके अंदर आम पापड़, हाजमोला, सब चटर पटर चीजें मेरे घर में काफी हैं। निक पूछते हैं कि इस दराज में क्या है? तो मैंने बोला कि इससे तुम ही रहो थोड़ा। ये तुम्हारी समझ के थोड़ी सी बाहर है। लेकिन उन्हें तो सब जानना है। तो मैंने उनको खिला दिया हाजमोला। तो कहते हैं, ‘ये फार्ट की तरह क्यों स्मेल कर रहा है?’

प्रियंका चोपड़ा से लोगों ने पूछा- क्यों किया?

अब इस क्लिप के सामने आने के बाद लोगों ने रिएक्ट किया। एक ने लिखा, ‘बेचारा निक।’ एक ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा, ‘बस करो प्रियंका।’ एक ने लिखा, ‘क्यों प्रियंका क्यों?’ इसी एपिसोड में एक्ट्रेस ने करवाचौथ की भी स्टोरी बताई थी कि कैसे निक व्रत खुलवाने के लिए उन्हें अपने प्राइवेट प्लेन में बादलों के बीच लेकर गए थे और वहां पानी पिलाया था।

‘वाराणसी’ में प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका अब एसएस राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ में नजर आएंगी, जिसमें महेश बाबू, पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे कलाकार हैं। ये मूवी 1300 करोड़ रुपये के बजट में बन रही है, जिसके मार्च, 2027 में रिलीज होने की संभावना है। ये 6 भाषाओं में आएगी, जिसके किरदारों के बारे में थोड़ी जानकारी टीजर में दी गई थी।

Spread the love