फिल्मी दुनिया में कई ऐसे सितारे रहे हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में खूब सफलता देखी और फिर जिंदगी में सबसे बुरा दौर भी देखा है। इस वक्त हॉलीवुड के एक ऐसे ही चाइल्ड आर्टिस्ट चर्चा में हैं जिन्होंने बचपन में अपने किरदार से खूब सुर्खियां बटोरी और आज सड़कों पर बदहाल हालत में जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं। निकेलोडियन पर आनेवाली सीरीज नेड्स डीक्लासिफाइड स्कूल सर्वाइवल गाइड’ एक्टर टायलर चेज के हालिया वीडियो ने तहलका मचा रखा है जब लोगों ने उन्हें फटेहाल देखा और सड़क पर लोग उन्हें भीख के तौर पर पैसे देते दिखे। हालांकि, अब एक्टर के एक्स को-स्टार ने उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है।
निकेलोडियन सीरीज ‘नेड्स डीक्लासिफाइड स्कूल सर्वाइवल गाइड’ में मार्टिन क्वेर्ली का रोल निभाने वाले चाइल्ट आर्टिस्ट टायलर चेस को हाल ही में कैलिफोर्निया के रिवरसाइड में सड़कों पर बदहाल पाया गय़ा। टायलर चेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो खुद को निकेलोडियन के फेमस शो का एक्टर बता रहे हैं।
चेज काफी परेशान और बेघर नजर आ रहे थे
मिरर यूके के मुताबिक, चेज़ के एक्स को-स्टार डैनियल कर्टिस ली टिकटॉक पर वायरल हुए इस वीडियो के बाद आगे आए जिसमें चेज काफी परेशान और बेघर नजर आ रहे थे। शो में साइमन ‘कुकी’ नेल्सन-कुक की भूमिका निभाने वाले ली ने सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर किया और बताया कि चेज अच्छी तरह से खाना खा चुके हैं और बारिश से वो सुरक्षित हैं।
पिज्ज़ा देख खुश हुए एक्टर
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में, ली ने चेज को लेकर अपडेट शेयर करते हुए एक पोस्ट किया है। वहां के एक लोकल होटल में चेक-इन कराने से पहले उन्हें पिज्ज़ा रेस्टोरेंट में ले जाने की तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने चेज़ और उनकी सीरीज में नेड बिगबी का किरदार निभाने वाले को-एक्टर डेवोन वर्कहाइजर के बीच फेसटाइम कॉल भी अरेंज कराया।
बेसिक शेल्टर का इंतजाम
ली ने बताया कि बारिश के मौसम में चेज को रहने के लिए एक बेसिक शेल्टर का इंतजाम करने का फैसला लिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि वह चेज को फिर से अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करने को लेकर जो भी करना होगा वो करेंगे। वीडियो में उन्हें पहले रेस्टोरेंट ले जाया गया, जहां खाना देख उनके चेहरे की खुशी साफ देखी जा सकती है। हालांकि, जिन्होंने बतौर चाइल्ट आर्टिस्ट देखा था, उनकी आंखों से इस वीडियो को देखकर आंसू भी छलक सकते हैं।
उनके लिए मदद को देखकर लोगों ने खुशी भी जताई
टायलर के वायरल फुटेज ने उन फैन्स के बीच चिंता बढ़ा दी जो 2004 से 2007 तक आनेवाले इस सीरीज को देखते हुए बड़े हुए थे। कई लोगों ने एक्टर के बचपन की पॉप्युलैरिटी, मेंटल कंडिशन और आर्थिक बदहाली को लेकर दुख जताया। वहीं अब उनके लिए मदद को देखकर लोगों ने खुशी भी जताई है।
गो फंड मी पेज शुरू किया गया था, जिसे मां ने बंद करा दिया था
रिपोर्ट में कहा गया है कि चेस की मदद के लिए कुछ समय के लिए एक गो फंड मी पेज शुरू किया गया था, जिससे 1,200 डॉलर से अधिक की राशि जुटाई गई थी, लेकिन बाद में उनकी मां ने इसे बंद कर दिया, जिन्होंने कहा कि उनके बेटे को बाइपोलर डिसऑर्डर है और वह लगातार आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहा है।