कोयला डील में NMDC के 120 करोड़ डूबने से बचे:अमेरिकन कंपनी के नाम पर फ्रॉड ने भेजा अपना अकाउंट

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ के बस्तर में नगरनार स्टील प्लांट के 120 करोड़ रुपए डूबने से अमेरिकन बैंक के न्यूयॉर्क ब्रांच ने बचा लिया हैं। प्लांट ने कोल खरीदी करने अमेरिकन कंपनी से डील की थी। जिसके बाद किसी फ्रॉड ने फर्जी ईमेल ID के जरिए अपना खाता नंबर दिया। NMDC ने डील के मुताबिक 120 करोड़ रुपए ट्रांजेक्शन भी कर दिए।

हालांकि, अमेरिका में न्यूयॉर्क की ब्रांच ने वेरिफिकेशन के दौरान नाम और एड्रेस में अंतर पाया। पैसे को ट्रांजेक्शन के पहले ही होल्ड कर दिया गया और खाते को फ्रीज किया गया। जिससे एक बड़ा साइबर फ्रॉड होने से बचा लिया। वहीं अब NMDC ने इस मामले को लेकर बस्तर पुलिस से शिकायत की है। इसकी पुष्टि SP शलभ सिन्हा ने की है।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, NMDC स्टील प्लांट ने लोहा पिघलाने के लिए कोल खरीदी करने USA की एक कंपनी के साथ डील की थी। अमेरिकी कंपनी ने ईमेल के माध्यम से ही सारे डॉक्यूमेंट भेजे थे।

वहीं नगरनार स्टील प्लांट प्रबंधन ने यह प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया। दोनों कंपनियों के बीच ईमेल के जरिए ही सारा प्रोसेस हो रहा था। 120 करोड़ रुपए में कोल खरीदने डील पक्की हो गई थी।

फ्रॉड ने भेज दिया अपना खाता

जिस ईमेल ID से दोनों कंपनियों के बीच बातचीत हो रही थी तो किसी फ्रॉड ने उसी तरह की कोई दूसरी ईमेल ID से कन्वर्सेशन शुरू कर दिया। NMDC को यह विश्वास हो गया कि ये सेम ईमेल ID है।

जिसके बाद फ्रॉड ने मेल पर ही बैंक की सारी डिटेल्स भेजी। सामने वाले ने जो खाता नंबर दिया उस पर NMDC ने 120 करोड़ रुपए ट्रांजेक्शन कर दिए।

न्यूयॉर्क की ब्रांच ने फ्रॉड होने से बचा लिया

वहीं इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन होने की वजह से न्यूयॉर्क की बैंक में क्लियरेंस के लिए गया। जहां बैंक कर्मियों ने नाम और पता में अंतर पाया। जिसके बाद पैसे को होल्ड कर दिया गया।

इसकी जानकारी इंडियन SBI ब्रांच प्रबंधन और NMDC को भी दी गई। जिसके बाद 120 करोड़ रुपए का फ्रॉड होने से बच गया। NMDC ने इसकी जानकारी बस्तर पुलिस को दी है। साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

NMDC के कर्मचारियों को सस्पेंड करने की खबर

120 करोड़ रुपए का फ्रॉड होने से NMDC भले ही बच गई है, लेकिन इस चूक को लेकर इंटरनल जांच चल रही है। ऐसी खबर है कि प्रबंधन ने इस चूक के लिए करीब 2 से 3 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।

हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस संबंध में NMDC के PRO से भी बातचीत करने उन्हें फोन लगाया गया पर उनसे बात नहीं हो पाई।

Spread the love