ईरान में अब कोई फांसी नहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा दावा, कहा- तेहरान ने रोक दी हत्याएं

वॉशिंगटन: तेहरान को लगातार धमकी और चेतावनी दे रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब बड़ा दावा किया है। ट्रंप ने कहा कि ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों की हत्या रोक दी गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को कहा कि विश्वसनीय सूत्रों ने उन्हें बताया है कि फांसी की योजनाएं रोक दी गई हैं। ट्रंप का ताजा बयान उनके पुराने रुख में बड़े बदलाव का संकेत है, जिसमें उन्होंने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की धमकी दी थी। एक दिन पहले मंगलवार को ट्रंप ने ईरान में प्रदर्शनकारियों को विरोध जारी रखने का आग्रह किया था और कहा था कि उनके लिए मदद आ रही है। इस बीच ईरान ने भी फांसी को लेकर बयान दिया है।

ट्रंप ने वॉइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि उन्हें बताया गया है कि विरोध प्रदर्शन से जुड़ी हत्याओं और फांसी की योजना, दोनों को रोक दिया है। ट्रंप ने कहा, मुझे अभी-अभी जानकारी मिली है कि हत्याएं रुक गई हैं। फांसी रुक गई है और अब कोई फांसी नहीं होगी, जिसके बारे में पिछले कुछ दिनों से बहुत सारे लोग बात कर रहे हैं।

इरफान सुल्तानी को राहत

ट्रंप का बयान 26 वर्षीय प्रदर्शनकारी इरफान सुल्तानी की जिंदगी को लेकर जारी चिंताओं के बाद आया है। सुल्तानी को विरोध प्रदर्शनों के लिए गिरफ्तार किया गया था और फांसी दिए जाने की तैयारी थी। बुधवार देर रात नॉर्वे स्थित मानवाधिकार समूह ने बताया कि सुल्तानी की फांसी टाल दी गई है।जब ट्रंप से पूछा गया कि उन्हें हत्याओं में कथित रोक के बारे में किसने बताया, उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि जानकारी दूसरी तरफ के बहुत महत्वपूर्ण सूत्रों से मिली है। ट्रंप ने कहा कि वॉइट हाउस को ईरान बहुत अच्छा बयान मिला है। उन्होंने आगे कहा, हम देखेंगे कि प्रक्रिया है।

ईरानी विदेश मंत्री ने भी की पुष्टि

इस बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा है कि बुधवार या गुरुवार को कोई फांसी नहीं दी जानी है। अमेरिकी चैनल फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू अराघची ने कहा, मैं आपको बता सकता हूं। मैं निश्चित हूं कि फांसी की कोई योजना नहीं है। ईरानी विदेश मंत्री ने ईरान में विरोध प्रदर्शनों के बीच हिंसा को स्वीकार किया और जोर देकर कहा कि यह इजरायल प्रायोजित थी। उन्होंने दावा किया कि अब शांति बहाल हो गई है।

Spread the love