2 और 3 जनवरी को RSS के चार कार्यक्रम होंगे:संघ प्रमुख मोहन भागवत भोपाल के युवा-महिलाओं से संवाद करेंगे

राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) नए साल में भोपाल में संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 4 बड़े कार्यक्रम करने जा रहा है, जिन्हें आरएसएस प्रमुख (सरसंघचालक) मोहन भागवत संबोधित करेंगे। 2 व 3 जनवरी को होने वाले इन कार्यक्रमों के जरिए संघ अपने 100 वर्ष पूरे होने के बाद भविष्य की राह क्या होगी, इसे समाज के सामने लाएगा।

2 जनवरी को युवा संवाद व प्रमुख जन गोष्ठी होगी। 3 जनवरी को सामाजिक सद्भाव सम्मेलन व शक्ति (महिला) संवाद कार्यक्रम हो गा। युवा संवाद में भारत को दुनिया के सामने संगठित, सशक्त व समर्थ राष्ट्र के रूप में खड़ा करने में युवाओं की भूमिका पर व्याख्यान होगा।

संकल्प पूरा करने कार्यक्रम

शताब्दी वर्ष में संघ ने समाज की सज्जन शक्ति को साथ लेकर विश्व के सामने आदर्श प्रस्तुत करने वाला संगठित, सशक्त और समर्थ भारत निर्माण करने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प को पूरा करने के लिए समाज के प्रतिष्ठित और प्रभावशाली लोगों से देशभर के प्रमुख शहरों में संवाद कार्यक्रम हो रहे हैं।

Spread the love